यूपी चुनाव और राहुल गांधी की खाट सभा
यूपी चुनाव और खाट सभा ,रैली का रोला .अब रैलियों में कोई खटिया तोडेगा, कोई खाट पकडेगा तो कोई किसी की खटिया ही खडी कर देगा. यूपी चुनाव और खाट सभा में आज अलग ही नजारा देखने को मिला.
यूपी में राहुल गांधी ने देवरिया से शुरू की किसान यात्रा– IBN Khabar
IBN Khabar: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देवरिया से सियासी बिगुल फूंका है। राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली तक के लिए किसान यात्रा की शुरुआत की है। किसानों के साथ खाट सभा से पहले राहुल गांधी देवरिया के मशहूर दुग्धेश्वरनाथ नाथ मंदिर भी पहुंचे। यूपी में राहुल गांधी ने देवरिया से शुरू की किसान यात्रा– IBN Khabar
कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘खाट सभा’ का आयोजन करने का प्लान बनाया है। इसमें राहुल गांधी यूपी में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान लोगों से मिलेंगे और खाट पर बैठकर उनसे चर्चा करेंगें.
अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ‘मेरी देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा गरीबों, किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिये निकाली जा रही है।
रैली में खाट नाम की लूट है, लूट सके तो लूट
यूपी के रुद्रपुर में राहुल गांधी की खाट पंचायत के बाद यही नजारा देखने को मिला.
यूपी में कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने के लिए राहुल गांधी ने वोटरों के लिए खाट बिछाई. यूपी के देवरिया से राहुल ने महायात्रा शुरू की तो रुद्रपुर में भी खाट पंचायत का आयोजन किया गया.
इस मौके पर लोगों ने पहले जिस खाट पर बैठकर राहुल को सुना, उसी खाट पर कब्जा जमाया और फिर उसे ले चले राहुल की निशानी के तौर पर अपने-अपने घरों की ओर.क्या महिलाएं, क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग.
हर कोई खटिया थामे घरों की ओर दौड़ लगाते दिखाई दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये खाट उन्हें राहुल की ओर से दी गई हैं तो कुछ जवाब तो नहीं दिया बस खिसियाई सी हंसी हंस कर दिखा दी.
हां, वो लोग जरूर भुन्नाते हुए दिखाई दिए जिनके हाथ तमाम कोशिश के बाद भी कोई खाट हाथ नहीं लगी.
इब्तिदा-ए-इश्क़ है सोचता है क्या क्या आगे-आगे देखिये होता है क्या … !!
(तस्वीर गूगल से साभार)