How to Deal with Disrespectful Teenagers – क्या करें जब बच्चे respect ना करें – Monica Gupta… आप मे जरा भी समझ नही है.. आप तो कुछ भी नही समझते ?? अरे ये मैं नही बोल रही … ये बात सुनने में आती है जब बच्चे थोडे बडे हो जाते हैं यानि टीन एज में आ जाते हैं और पेरेंट्स की टेंशन बहुत ज्यादा बढ जाती है कि इतना ख्याल रखते हैं इतना प्यार देते हैं और फिर भी … बच्चे अपने मम्मी papa से ऐसा ट्रीट करते हैं ऐसा तो कोई अपने नौकर से भी नही करता…
How to Deal with Disrespectful Teenagers – क्या करें जब बच्चे respect ना करें
कल ही एक मैसेज आया उसमे एक मम्मी ने लिखा कि मुझे बताईए कि क्या करना चाहिए मेरी बेटी 14 साल की है ज्यादातर अपने कमरे में ही रहना पसंद करती है.. हमसे ज्यादा बात नही करती पर जब उसके दोस्त आ जाते हैं तो खूब अच्छे से हंस बोल कर बात करती है… पर हमसे ना ज्यादा बात करती है और अगर बात करनी भी हो तो मुंह बन जाता है…
हम बहुत अच्छे पेरेट्स हैं और हर बात का ख्याल रखते हैं फिर बच्चे ऐसा किसलिए बिहेव करते हैं… इसका असर उसके छोटे भाई पर भी हो रहा है वो देख कर बिगड न जाए यही डर लगता है तो क्या करें…
ये प्रोब्लम तो घर घर की है… बच्चे बडे होने लगते हैं तो इस तरह की बात बहुत बार देखने सुनने में आती है तो क्या करना चाहिए ?? चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं कि पैरेंटस कैसे डील करें जब बच्चे उनसे Disrespect या rude behave करते हैं…
शांत रहिए…पेरेंट्स हैं तो पैशेंस रखिए… Calmly Handle the situation
जब पेरेंट्स की बात नही मानी जाती तो उन्हें बहुत गुस्सा आ जाता है पर एक बात नही भूलनी चाहिए कि बच्चे ऐसा जानबूझ कर नही करते ये उनमें जो biological और psychological changes हो रहे हैं उसकी वजह से ये सब हो रहा है.. इसलिए जब बच्चा सामने बोले पलट कर बोले बहुत harsh और rude भी हो ऐसे शांत रहिए… क्योकि हमारा बोलना ही friction यानि मन मुटाव की वजह बनता है…
Ignore and Wait
बहुत बातें Ignore भी करनी चाहिए… मान लीजिए हम आवाज लगाए जा रहे हैं और वो आराम से मोबाईल पर कुछ किए जा रहा है तो हमें बहुत गुस्सा आता है या कभी आखे दिखाना कभी कंधे हिलाना … कहना न मानना… तो हमें इग्नोर कर देना है… हां अगर ये बात बहुत बड रही है फिर तो हमें कुछ कदम उठाने पडेगें पर रोजमर्रा में इस तरह की छोटी छोटी बातें इग्नोर कर देनी चाहिए…
अपने नियम बना लेने चाहिए
कि घर में सभी ने, सभी से आराम से बात आदर से बात करनी है… जब भी बच्चा rude होता है तो हम उससे दुगुना rude हो जाते हैं तो हमें नियम बना लेने चाहिए… क्योकि वो भी अच्छे से बात नही करेगा और पेरेंट्स भी अच्छे से बात नही करेगें तो नही तो तनाव ही होगा … इसलिए अपने नियम बना लेने चाहिए…
हम पेरेंट्स लेकचर देने लगते हैं… पेरेंटस को जब गुस्सा आता है वो बहुत कुछ बोल जाते हैं… जैसे बहुत बत्तमीज हो गए हो तुम अक्ल नही है बोलने की…
ये बोलने की बजाय पेरेंट्स बोले कि आप जिस तरह से बोले मुझे अच्छा नही लगा.. मुझे दुख हुआ.. आपको ऐसे बात नही करनी चाहिए थी…
Appreciate कीजिए
जब भी पेरेंट्स को लगे कि आज तो बच्चे ने बहुत अच्छी से बात की.. मन खुश हो गया..चेहरे पर स्माईल आ गई तो उसकी प्रशंसा कीजिए.. कि आज आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा… इस बात का भी ध्यान रखना है कि वो प्रशंसा झूठी न हो… अगर वो अपनी उपलब्धि दिखाता है कि देखो मुझे ये मिला तो सिर्फ बधाई नही देनी विस्तार से पूछना है कि ये कैसे मिला और फिर प्रशंसा करनी है…
माहौल हलका बना लीजिए
कई बार जब नाराजगी बहुत बढ जाती है तो हल्के गुदगुदाते शब्दों से माहौल को हलका कर दीजिए… देखिए गुस्सा तो हर कोई करता है पर आप उसी माहौल को हलका कर दीजिए argument को हटाने का अच्छा तरीका है कि माहौल को हल्का बना लिया जाए…
रोल मॉडल बनिए…
एक दूसरे से बुराई भी करते हैं लडते झग़ते तो सारे हैं पर आप एक रोल मॉडल बनिए… बच्चे की भावनाएं समझिए और उन्हें प्यार दीजिए..
खुद ही सोचिए कि मैं इस तरह बच्चे से बात करती हूं तो क्या हो सकता है परिणाम.. यकीन अगर अच्छा नही है तो अपना रवैया बदल दीजिए.. room बंद कर लेता है .. कही गया है और फोन स्वीच ऑफ कर लेता है .. तो क्या होगा…
अपने प्यार से दिल जीतिए.. अगर फिर भी लगता है कि बात नही बन रही मिल बैठ कर बात करने पर भी बच्चा समझ ही नही रहा तो तो counselors से या टीचर से या बच्चे के दोस्त के पेरेंटस से बात की जा सकती है..
How to Deal with Disrespectful Teenagers – क्या करें जब बच्चे respect ना करें