How can a Woman Earn Respect in Family – घर परिवार में अपनी वैल्यू कैसे बनाएं महिलाएं – कहिए कैसे हैं आप … आज मैं कहना चाहूंगी कि कैसी हैं आप ?? क्योकि आज मैं बात कर रही हूं आप महिलाओं से…
How can a Woman Earn Respect in Family – घर परिवार में अपनी वेल्यू कैसे बनाएं महिलाएं
असल में, बहुत महिलाओं का कहना ये है कि हम कितना काम करते हैं घर का , कितना ख्याल रखतें हैं सबका चाहे बच्चे हो, पति हों, रिश्तेदार हों … पर कोई वैल्यू नही समझता … इसलिए बहुत महसूस होता है … अगर वो हमें वैल्यू दें हमारी काम करने की क्षमता डबल हो जाए पर कोई समझते ही नही… हमें ऐसे ट्रीट किया जाता है मानो हम कोई बेकार हैं…
काम भी हमारे बिना किसी का नही चलता पर हमे उचित सम्मान भी नही मिलता …
और ये बात बिल्कुल सही है … और ये बात भी सही है कि हाथ पर हाथ रख कर बैठने या उदास होने से भी बात नही बनेगी … तो क्या करें … क्या करना चाहिए कि हमें वैल्यू मिले …
Challenge Yourself to Be Better
सबसे पहला तो सुबह सवेरे आईना देखिए और स्माईल दीजिए और अपनी पीठ थपथपाईए और सारा दिन अच्छा सा बिताने के लिए खुद को तैयार कर लीजिए.. खुद को analize कीजिए अपने आप को Challenge दीजिए कि मैंनें अच्छा बने रहना है पॉजिटिव रहना है. कुुुुछ भी हो जाएं …
Love Your Job.
जो भी काम कर रहे हैं उसे प्यार कीजिए … अगर बच्चों के लिए खाना बना रहे हैं तो प्यार से , मार्किट कोई सामान लेने जाना है तो भी प्यार से .. ये नही कि दस बात घर पर बच्चों को सुना कर जाओगे कि कोई काम नही करता सारा दिन मुझे ही करना पडता है … पिस रही हूं नौकरानी बन कर रह गई हूं. मैं ये कर रही हूं मैं वो कर रही हूं ये कहना कहलाना बंद कर दीजिए..
बेचारी बनना भी छोडिए .. कई बार अपनी importance सिखाने के चक्कर में हम खुद को बेचारी बन कर प्रस्तुत करते हैं … कितना काम है , मेरी खुद की भी तबियत सही नही रहती ,,, ये बंद कर दीजिए … क्योकि इससे आपका मजाक ही बनेगा …
एनर्जी वेस्ट नही कीजिए इधर उधर बातें करना या गप्पे मारना बंद कर दीजिए … इससे अपनी एनर्जी वेस्ट होने से बच जाएगी.. क्योकि बातों बातों में कुछ गलत सलत , कुछ झूठ सच भी बोला जाएगा … चुगली चपाटी हो गई , किसी की बुराई कर दी तो बेवजह तनाव रहेगा … इसे बंद कर दीजिए.
सोच समझ कर ही रिएक्ट कीजिए पति की बुराई बच्चों से या बच्चों की बुराई पति से करने से बचिए…
घर परिवार के हर सदस्य को वैल्यू दीजिए
मान लीजिए आपकी सहेली का फोन आ गया और आपको पता है कि अभी पिता जी को दवाई देनी है या बिट्टू स्कूल से आया है उसे लंच देना है और आप लगी हुई फोन पर बात करने में … अपनी सहेली को बोलिए मैं थोडी देर में बात करती हूं और बाय बोल कर फोन रख दीजिए … अगर आप किसी को वैल्यू देंगी तो यकीनन आपको भी वेल्यू मिलनी शुरु हो जाएगी …
Always, Always, Always be honest ईमानदार रहिए. चाहे हसबैंड के प्रति हों या बच्चों के प्रति .. कुछ ऐसा काम न कीजिए कि परिवार के सामने नजर नीची करनी पडे … सोशल नेटवर्किंफ साईट अच्छी हैं पर बिगडते भी देर नही लगती …
विश्वास करिए भी और जताईए भी … जब पति बाथरुम में हैं तो फटाफट मोबाईल चैक कर रही हैं या बच्चे का मोबाईल घर पर रह गया तो सारा मोबाईल खंगाल डाला कि … ये सही नही है … इससे विश्वास खत्म हो जाता है … और कोई हमें पसंद नही करेगा ..
दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहिए ... अपने परिवार की नही जो दोस्त हैं उनकी भी… किसी की अगर आपने जरुरत पर मदद कर दी वो कभी नही भूलेगा और हमेशा आपका उदाहरण देगा इसलिए मदद कीजिए
अपने घर की छ्त पर या दरवाजे पर पक्षी या जानवर के लिए दूध या कुछ खाने को रखिए … ये करके भी बहुत परिवार में आपका दर्जा बढ जाएगा कि ये बहुत केयरिंग हैं
कुछ समय अपने पर लगाएं आप सारा दिन घर पर काम करती हैं इसका मतलब ये नही कि आप अच्छे कपडे न पहने या तैयार होकर न रहें … खुद बहुत जरुरी है तैयार होकर रहना .. यानि दिन का कुछ समय अपने पर लगाएं … मान लीजिए आप ऐसी ही घूम रही हो बच्चों के दोस्त आते हैं और आपको बोलेगें मम्मी आप बाहर मत आना.. जब दोस्त चला जाए तब बाहर आना … क्योकि आपके बिखरे बाल है … अस्त व्यस्त कपडे हैं … ऐसे मैं आप ही सामने नही आना चाहेगीं और अगर आप तैयार होंगी तो बच्चा खुद ही मिलवाएगा और आप बैठ कर उनसे बात भी करेगीं
अब सबसे जरुरी है कि कुछ क्रिएटिव कीजिए … आज नेट ने हमारे सामने ढेर सारे आप्श्न खोल रखें हैं … अगर कुकिंग में अच्छी हैं तो नए नए पकवान बनाना सीखिए … बच्चे छोटे हैं तो पैरेंटिंग टिप्स सीखिए … अपनी नोलिज अपटूडेट रखिए …कहने का मतलब ये है कि जिस भी चीज में शौक है उसे करिए और अपने वैल्यू बनाईए
और सोशल नेट वर्किंग साईटस पर अगर किसी की बात पसंद आए लिखा पसंद आए तो उसे प्रोत्साहित जरुर कीजिएगा अगर आप किसी को वेल्यू देंगी तो यकीनन आपको भी वेल्यू मिलेगी ..
टिप्स तो और भी बहुत हैं पर अगर ये कुछ बातें अपना लेंगी तो आपको वैल्यू मिलनी शुरु हो जाएगी … फिर आप अपने अनुभव शेयर कीजिएगा … बताईएगा कि आपको कैसा लग रहा है
Try not to become a man of success, but rather try to become a man of value.” — Albert Einstein
The recipe is simple add value. Add value to yourself, to others, That’s how you grow yourself, your wealth, and your impact.
How can a Woman Earn Respect in Family – घर परिवार में अपनी वैल्यू कैसे बनाएं महिलाएं
value of lady in family , how to be a high value woman, how raise your self worth , how to be a high value women , how to reinvent yourself as a high value woman , how to become a high value woman