निर्भया दोषी- जुवेनाइल जस्टिस बिल
निर्भया गैंग रेप का दोषी रिहा हो गया… अब बहस चल रही है… बेहद दुखद है हमारे यहां कानून मजबूत नही है … इसे मजबूत जुवेनाईल जस्टिस बिल लाकर कानून मजबूत बनाना होगा ताकि आरोपी, दोषी खुले न धूम सकें
Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber
By Monica Gupta Leave a Comment
By Monica Gupta Leave a Comment
हमारी जिंदगी आस्था या अंधविश्वास
Superstition
मेरी सहेली मणि बहुत खुशी खुशी मेरे पास आई और चहकते हुए बताया कि उनकी कालोनी मे रहने वाला मनु उनके पास आया और उसने बताया कि दीदी एक बार जब वो अपनी पहली बी टेक की परीक्षा देने जा रहा था वो आप उसके घर के सामने से जा रही थी. तब पेपर बहुत ही अच्छे हुए थे. फिर जब उसका इंटरव्यू था तब भी उसके घर के सामने से आप कही जा रही थी और उसका सलेक्श्न हो गया था. आज उसकी नौकरी का पहला दिन है आप आज भी घर के सामने से आएगी तो उसकी नौकरी भी सफल रहेगी. मणि ने बताया कि अभी वो उसी के घर के आगे से आ रही है और उसे गणेश जी की छोटी सी मूर्ति उपहार स्वरुप देकर आई है.
सच, हैं बाते अंधविश्वास Superstition की पर छोटी छोटी बाते कई बार बहुत खुशी दे जाती हैं. दीपा कल रात शादी से आई तो बहुत सिर दर्द था. मम्मी ने कहा कि वो कल बहुत सुंदर लग रही थी इसलिए नजर लग गई होगी और इन्होने नजर् उतार दी वही उसका सिर दर्द भी ठीक हो गया. घर से निकलते ही दूध वाले का दिखना, आखं फडफडाना हो या बिल्ली का रास्ता काटना हो या आक्छी से काम मे देरी कर दें…. बेशक, इन पर विश्वास नही होता पर कई अगर ये खुशी दे जाए तो…
इतना ही नही फेसबुक पर भी अगर कमेंट आए तो यही बोलते हैं कि ना जाने किसका मुंह देखा था … वैसे कमेंट तो मुझे भी नही मिले आज तो … अचानक मुझे हिचकी आने लगी. मै सोच ही रही थी कि कौन मुझे याद कर रहा होगा …. कि तभी फोन आ गया. फोन काम वाली बाई का था बोली आज सुबह से उसकी छ्त पर काला कौआ कावं कावं कर रहा है शायद उसके घर मेहमान आ जाए इसलिए आज वो काम पर नही आएगी !!! अरे!!! ऐसा थोडे ना होता है !!!आ जाओ काम पर…. मेहमान हमारे घर आने वाले हैं !!! पर तब तक वो फोन रख चुकी थी….
हमारी जिंदगी आस्था या Superstition
हुह !!!$#@#$#%$पता नही लोग इन्हे क्यो मानते है !!! वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है
जरुर बताईएगा
By Monica Gupta Leave a Comment
निर्भया गैंगरेप कांड – दोषी रिहा
तीन साल बाद आखिर निर्भया गैंग रेप कांड का सबसे जधन्य नाबालिग दोषी , अपराधी अपनी बाल सजा पूरी करके रिहा हो रहा है. इसे सिलाई मशीन तथा 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं ताकि अपना काम धंधा शुरु कर सके
– निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, “मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। वो रविवार को रिहा हो जाएगा। हमारा तीन साल का संघर्ष काम नहीं आया। क्राइम जीत गया, हम हार गए। उसे जेल में ही रखते तो उम्मीद रहती।” – उन्होंने कहा, “हमारी लाख कोशिशों के बावजूद इतना बड़ा क्राइम करने वाले मुजरिम को कोर्ट और सरकार ने छोड़ दिया। मुझे समझ में नहीं आया कि उसे कहां रखेंगे?” – निर्भया के पिता बद्री सिंह ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि दोषी की रिहाई का फैसला नहीं आएगा। लेकिन हमें इस बारे में अब कुछ नहीं कहना।” – उन्होंने कहा, “तकलीफ तो है, लेकिन हम हाईकोर्ट से बड़े नहीं हैं। कोर्ट ने जो भी सोचा होगा, हमारे लिए वही ठीक है।” – “दो-दो साल की बच्चियों के साथ नाबालिग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। हमारी लड़ाई इसी के खिलाफ है।” हाईकोर्ट में क्यों था यह मामला? Read more…
निर्भया गैंगरेप कांड – दोषी रिहा
By Monica Gupta Leave a Comment
Photo by Hamed Saber
कुछ समय पहले एक समारोह मे एक दम्पति मिले थे. उन्होने मुझसे पूछा था कि क्या मैं किसी जरुरतमंद को जानती हूं तो अचानक मुझे माली की याद आई. बहुत गरीब पर मेहनती है. बहुत घरों में वो और उसकी पत्नी मिलकर काम करतें हैं. उसके चार बच्चे हैं मैने तुरंत ये सोच कर कि माली की मदद हो जाएगी उसका नम्बर दे दिया. उस महिला ने मुझे बताया कि हमारा ये शौक है जिनको भी जरुरत होती है सौ-पचास रुपए देकर मदद कर देते हैं और फोटो करवा कर सोशल नेटवर्किंग पर डालते हैं और खूब कमेंटस आ जाते हैं भलाई की भलाई हो जाती हैं और कमेंट्स अलग से… !!!
मुझे पता नही पर मुझे उनकी बातों में दिखावा ज्यादा लगा …लगा कि ये मात्र दिखावे के लिए ही ऐसा कर रहे हैं. भला पचास रुपए में कैसे मदद की जा सकती है..और चलो माना कि मदद कर भी रहे हो तो फोटो खिंचवा कर साईटस पर दिखावा करने का क्या औचित्य.. बेशक, माली गरीब है पर वो खुद्दार भी है ऐसे में कही उसके आत्मसम्मान को चोट न पहुंचे. अचानक मैनें उस महिला को कहा कि ओह !! याद आया माली ने तो अपना नम्बर बदल लिया था. ये अब उसका नम्बर नही. मैं उससे नया नम्बर लेकर दे दूगीं …!! और आगे बढ गई.. !!!
पाप करना बुरा है पर पुण्य का अहंकार ….. और भी ज्यादा बुरा है… बेशक, मदद एक पैसे की भी करना बहुत बडी बात होती है पर उसका बेवजह गुणगान करना अच्छी बात नही है .. ये दिखावा ज्यादा लगता है और इस तरह का दिखावा किसी की भावनाओ को भी आहत कर सकता है…
पाप- पुण्य और आम इंसान
By Monica Gupta Leave a Comment
Audio- Kids story by Monica Gupta
बच्चों का कहानी की दुनिया में एक बार फिर स्वागत है. आज की कहानी है प्यारी मणि अरे नही .. प्यारी मणि नही ये बेचारी मणि है या फिर ये बेचारी मणि है … खैर , ऐसा करते हैं कि पहले आप कहानी सुनिए फिर आप ही बताईए कि मैं प्यारी मणि हूं या बेचारी मणि … वैसे कहानी मे जामुन, अंगूर और अमरुद के साथ साथ पपीता भी है … कुल मिला कर ताजा ताजा कहानी है मणि और फल सब्जी 🙂
Audio- Kids story by Monica Gupta
By Monica Gupta Leave a Comment
जिंदगी में हमे बहुत तरह के लोग मिलते हैं. कुछ दिल में जगह बना लेते हैं तो वही कुछ दिल से उतर जाते हैं. हमारा व्यक्तित्व और स्वभाव कैसा होना चाहिए? वैसे हमारा चेहरा हमारे व्यक्तित्व और स्वभाव का प्रतिनिधित्व करता है। मन के भीतर जो भाव चलते हैं वही चेहरे पर प्रतिबिंबित होते हैं।
हमारा व्यक्तित्व और स्वभाव. जिंदगी में हमें अलग अलग तरह के स्वभाव के लोग मिलते हैं . रोंदू, नकारात्मक या जिंदादिल..मैं भी ऐसे उदाहरणों से दो चार हुई.
कहानी 1
श्रीमति देवयानी हमेशा किसी ना किसी बात का रोना ही रोती रहती हैं. उन्हे मैने कभी हसंते या मुस्कुराते नही देखा. इसलिए उनसे बात करने का जरा भी मन नही करता. गर्मी थी तब रोती थी कि हाय गर्मी…. अब सर्दी है तो रो रही है कि हाय सर्दी…कल कपडो के लिए दुखी थी कि फटते ही नही ना उन्हें फेंक सकते और पहने भी कितनी बार… मटर मीठी आए तो इस बात का रोना कि सब्जी ही नही बना पाई सारी कच्ची ही खाई गई … इतनी मीठी मटर का भी क्या फायदा !!!
कहानी 2
कल एक मित्र के घर एक महिला से मिलना हुआ. जितनी देर मे वहां रही वो हंसती और मुस्कुराती रही. उनके जाने के बाद पता चला कि उन्हे कैंसर है पर पर वो मस्त है किसी के आगे अपना दुखडा नही रोती.
कहानी 3
एक मित्र के पिता से बात करने का मौका मिला. पता चला कि उन्हे फ्रैक्च्चर हुआ था और वो अभी पूरी तरह से पलंग पर ही है. मैने उसी उदास भाव से उन्हे फोन किया पर वो ऐसे बात करने लगे मानो कुछ हुआ ही ना हो इसलिए मैने भी बीमारी की बात नही की पर फोन रखते रखते बता दिया कि मैने फोन किसलिए किया था. इस पर वो बोले कि अरे ये तो चलता ही रहता है अच्छा है इसी बहाने आराम कर रहा हूं खूब खा पी रहा हूं.
ऐसे जिंदादिल लोगो को सैल्यूट !!! वैसे आप भी रोंदू टाईप तो नही होंगे . है ना !!!… अगर हैं तो जरा नही बहुत सोचिए !!
हमारा व्यक्तित्व और स्वभाव
वैसे आपका स्वभाव क्या है और किस तरह के लोग पसंद है रोंदू, नकारात्मक या … जिंदादिल
Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]
GST बोले तो – चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या ? क्या ये सही कदम है या देशवासी दुखी ही रहें … GST बोले तो Goods and Service Tax. The full form of GST is Goods and Services Tax. […]
सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing – Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]