Hey WhatsApp !!!
Hey WhatsApp !!! कहिए क्या चल रहा है … !!! मेरे जानकार का एक वटस अप ग्रुप है जिसमे उसके ज्यादातर परिवार वाले और बहुत अपने खास दोस्त है. दोस्त भी ऐसे जिन्हें वो अपने परिवार के तरह समझता है . उसी ग्रुप में उसने मुझे भी शामिल कर लिया. हालाकि मैने बहुत मना किया क्योकि बहुत बोरिंग हो जाता है ग्रुप की पोस्ट झेलना. खैर इस बात को बहुत समय हो गया और अब मुझे ज्यादा महसूस भी नही होता इक्का दुक्का पढ कर बाकि डिलीट कर देती हूं .
सबसे ज्यादा भरमार रहती है जन्मदिन , शादी के साल गिरह पर बधाई की. अगर सौ सदस्य हैं तो सभी बधाई देगें कुछ तो डबल डबल मैसेज करेंगें..उस दिन बहुत भरमार रहती है और दूसरे मैसेज होते है चुटकुले .. उस पर भी हा हा हीही हूहू वाले बहुत संदेश त्वरित होते हैं पर पिछले कुछ दिनों पहले मैने एक बात नोट की और आप से शेयर कर रही हूं.
Hey WhatsApp !!! हुआ यू कि उस ग्रुप की एक लडकी ने माता पिता पर छोटा सा article लिखा. एक घंटा बीत गया किसी का कोई कमेंट, smile या थम्स अप नही आया. फिर आधा घंटे बाद कुछ हलचल हुई और किसी ने पति पत्नी पर एक joke डाला और देखते ही देखते उस पर कमेंटस आने लगे. ये बात कही दब कर रह गई. फिर कुछ दिन बाद उसी परिवार मे किसी ने अपनी poem डाली … फिर आधा धंटा चुप्पी छा गई. ऐसा लगा मानो सभी को सांप सूघ गया . कोई रिएक्शन नही. पर मैने देरी नही की और कविता को सराहा और उसे और लिखने के लिए प्रेरित किया. तभी वो लडकी जिसने लेख लिखा था उसने भी लिखा कि बहुत अच्छी लिखी है. कुछ देर बाद उस लडकी ने मुझे फोन करके थैक्स बोला और यह भी कहा कि वो भविष्य में भी लिखेगी पर उसे हर बार उसे प्रोत्साहित करना होगाऔर कुछ सही नही लगा तो समझान होगा:) मैने खुशी खुशी इस बात को स्वीकार कर लिया.
मुद्दे की बात ये है कि चाहे birthday हो या सालगिरह या चुटकुले पर हा हा ही ही करना … यह हर एक कोई कर लेता है पर किसी की पीठ थपथपना या मोटीवेट करना यह हर किसी के बस की बात नही… और जो लोग लगातार मोटीवेट करते हैं वो दूसरों के दिल में एक खास ही जगह बना लेते हैं और उनके प्रिय बन जाते हैं … पर बहुत लोगों को यह कला नही आती … फिल्म स्टार की तारीफ कर देग़ें हीरोईन की तारीफ कर देंगें पर जब बात अपनो की तारीफ की आएगी तो … तो … तो ….. !!!
जी क्या कहा आपने .. अब आप भी किसी न किसी को जरुर प्रोत्साहित करेंगें … अरे वाह ये हुई न बात … आप को भी शुभकामनाएं 🙂
Best wishes 🙂 तो अब आपके लिए Hey WhatsApp !!!
सडक के नियम
Cartoon- Acche Din
Hit n run
Hit n run case
सलमान खान की खबर चल रही थी. घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे और वो बात कर रहे थे कि इतनी बडी हस्ती है सलमान खान उसने ले दे कर केस रफा दफा क्यू नही किया. वही साथ ही साथ पल पल की खबरे चल रही थी कि सलमान किससे गले मिले किसे टाटा किया. कितने बज कर कितने मिनट पर कोर्ट पंहुचे.
Hit n run 5 साल सजा की बात सुनते ही बेल पर वार्तालाप चालू हो गया.बेशक बहुत लोगों को दुखी भी हुए. भले ही वो दो चार दिन मे छूट भी जाएगें(जैसाकि सुनने मे आया है) पर आम आदमी का न्याय पर विश्वास बना रहा एक बात अच्छी यह हुई चाहे कोई कितना बडा और रसूखदार क्यों न हो उसे कटघरे में आना ही पडता है. बडी हस्तियां जो आम आदमी को कीडे मकौडा समझती हैं इस धटना से सबक जरुर लेगी और भले ही थोडे समय के लिए पर एक डर तो सभी के मन मे बैठ ही गया होगा…सत्यमेव जयते… कानून जिंदा है
और सबसे जरुरी …. “एक बार कानून ने सज़ा दे दी तो वो सलमान की भी नहीं सुनता”
Hit n run… अफसोस, जिस तरह से अदालत ने 5 साल साल की सजा सुनाई और हाथों हाथ बेल भी मिल गई. इस पूरे प्रकरण से आम जनता को निराशा ही हाथ लगी
Swachh Bharat Mission-Gramin
Swachh Bharat Mission-Gramin
Swachh Bharat Mission-Gramin – Kanganpur – Nirmal Bharat Abhiyan – TSC – DOST
बात उन दिनों की है जब गांव के लोग खुले में शौच के लिए जाते थे पर जब से जनता में जागरुकता आई और वो सफाई का महत्व समझने लगे तभी से जबरदस्त बदलाव देखने को मिला … उसी का जीता जागता उदाहरण है हरियाणा के सिरसा के कंगनपुर गांव जिन्होनें स्वच्छता में एक मिसाल कायम की … लोग इस सफाई से बेहद उत्साहित है और खुशी का इजहार नाच गा कर रहे हैं
Swachh Bharat Mission-Gramin – Kanganpur – Nirmal Bharat Abhiyan – TSC – DOST
- « Previous Page
- 1
- …
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- …
- 99
- Next Page »