Cartoonist Exhibition
Cartoonist Exhibition
29 Oct. 2012 की बात है .Government Of Kerala की ओर से राष्ट्रपति भवन के आडिटोरीयम में केरल कार्टून अकादमी ने late shree P.K.S. Kutty की याद में एक पुस्तिका का विमोचन किया। विमोचन श्री प्रणव दा ने किया। राष्ट्रपति भवन में 12 बजे कार्यक्रम आरम्भ हुआ कार्यक्रम करीब 2 घटे तक चला .इस अवसर पर श्री प्रणव दा ने भी अपने अनुभव सभी को बताए . देश भर से आए जाने माने कार्टूनिस्ट ने इसमे भाग लिया। अवसर पर Exhibition भी लगाई गयी। जिसे दादा ने बहुत सराहा सच में, सभी जाने माने कार्टूनिस्ट से मिलना,रूबरू होना सुखद अनुभव रहा ……
Cartoonist Exhibition
EarthQuake
वक़्त बहुत लगता है,
एक छोटा सा घर बनाने को…
कोई ऐसा EarthQuake ला दे
दिलो में बढ़ती
जो नफरत की दीवार गिरा दे…
हिचकी बनाम shock treatment
हिचकी बनाम shock treatment
हिचकी यानि hiccups आए तो आप क्या करते हैं ?? आज सुबह से हिचकी आए जाने पर सभी के नाम लिए क्योकि सुना था जो याद कर रहा हो उसका नाम लेने से हिचकी रुक जाती है पर प्रयास विफल रहा. इसी बीच चीनी भी ली और नाक बंद करके पानी भी पी लिया पर हिचकी रुक ही नही रही थी…. सोच रही थी कि नेट पर ही सर्च कर लू शायद कोई धरेलू नुस्खा ही मिल जाए. तभी मेरी सहेली मणि आ गई. मेरी हिचकी से वो अपनी हंसी छुपाने का निरर्थक प्रयास करती हुई बोली कि उसने फेसबुक करना शुरु कर दिया. फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी है वही बताने आई है.
जब आए हिचकी तो ये नुस्खे बनेंगे रामबाण
- एक पुराना नुस्खा है कि जब भी आपको हिचकी आए तो जोर से कान का निचला हिस्सा दबाएं इससे आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
- जब भी आपको हिचकी आए अपनी जीभ के नीचे शहद रख दें आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- जब भी आपको हिचकी आए तो कोई भी ठंड़ी चीज जैसे बर्फ के टुकड़ों को अपने गले पर मलें या रख दें इससे भी आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- जब कभी भी आपको शराब पीने के बाद हिचकी आती है तो उसे भी आप आसानी से रोक सकते है इसके लिए नींबू का एक छोटा सा टुकड़ा अपने मुंह में रखें आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी.
मैं बहुत खुश हुई क्योकि बहुत समय से उसके पीछे पडी हुई थी पर वो मान ही नही रही थी. फटाफट नेट चला कर मैने कहां .. अरे वाह !! मणि बहुत अच्छा किया.. मैं कुछ और कहने को हुई ही थी कि अचानक वो बोल पडी…. रुक गई न हिचकी. मेरा ध्यान फेसबुक पर ही था मैने कहा … हां तो ??? पर मेरे पास तो कोई मैसेज नही आया. मैने उसकी तरफ देखा तो वो मुस्कुरा रही थी. वो तो हिचकी रोकने के लिए … !!! इसे कहते हैं shock treatment… ये नेट पर नही मिलेगा … हे भगवान! मणि भी ना पर थैक्स हिचकी रोकने के लिए. तरकीब काम कर गई … वैसे आप भी आजमा कर देखिएगा shock- treatment 🙂
Earthquake Terror
Earthquake Terror – भूकम्प… तबाही … और अब अफवाहे… हे भगवान !!! मणि तो बता रही थी कि उसे अब भूकम्प के ही सपने आते हैं और जब आखं खुलती है तो बहुत राहत मिलती है कि शुक्र है सपना था..
Earthquake Terror
वही एक जानकार जो दिल्ली में हैं वो बहुत धबराए हुए रहते हैं . हर समय खुद को तैयार रखते हैं कि कोई अनहोनी हो तो बाहर भागे …
वही मैनें भी कुछ मैसेज वटस अप किए जिसमें कहा गया कि “नासा”की तरफ से है कि भूकम्प फलां टाईम आ सकता है. जबकि बाद मे पता चला कि भूकम्प का पूर्वानुमान नही लगाया जा सकता. वही कल अफवाहों का बाजार गर्म था कि …. !!!
खैर आज फिर एक खबर ने चौका दिया कि वो ये आतंकी हमला हो सकता है वो भी ड्रोन के जरिए … हे भगवान !!! प्राकृतिक आपदा से बचा नही जा सकता पर ये आतंकी हमला करने वालो को तो सोचना चाहिए …
ईश्वर से डरना चाहिए … Earthquake Terror
फिलहाल तो आदमी इस प्राक्रतिक आपदा भूकम्प से ही बहुत डरा सहमा सा है…
अफवाहों का शिकार होने से कैसे बचें – अफवाह भूकम्प की – Monica Gupta
अफवाहों का शिकार होने से कैसे बचें – अफवाह भूकम्प की – अफवाहों का शिकार होने से बचें ???. अगर सुबह सुबह आपके पास फोन आए कि भूकम्प bhukamp आने वाला है ये जान read more at monicagupta.info
Earthquake Terror
Earthquake
Earthquake
अचानक दोपहर को फोन घनघना उठे … सभी की राजी खुशी की खबर पूछे जाने लगी और अपने अपने अनुभव बताए जाने लगे … सोशल मीडिया अचानक सक्रिय हो गया. फेसबुक भूकम्प की खबर से भर गया… कुछ जानकार भूकम्प को बहुत से फेसबुक मित्र हल्के मे ले रहे हैं और मजाक भी कर रहे हैं.
सच पूछो तो इस तरह की प्राकृतिक आपदाए हिला कर रख देती है.. इस पर अपना जोर नही चल सकता बस इतना ही कह सकते है कि … ईश्वर सभी का भला करे सभी को ठीक रखें …
Earthquake
- « Previous Page
- 1
- …
- 72
- 73
- 74
- 75
- 76
- …
- 99
- Next Page »