26 January
26 January
बात जब भी कोई दिवस मनाने की आती है तो हम बढ चढ कर सामने आते हैं और आए भी क्यो ना ये दिन बेहद महत्वपूर्ण है और गर्व करने के है पर दुख तब होता है जब महिला पर अत्याचार होता है और फिर हिदायत दे दी जाती है कि वो घर पर ही बैठे ..
फिर कई बार लगता है कि ये कैसी आजादी है जहां महिला को पिंजरे मे कैद होना पडे. फिर भी 26 जनवरे यानि गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई….
Six Pack Abs
Six Pack Abs
Six Pack Abs at home…. !!!
कई लोग बात को कहां से कहां ले जाते है सोचा भी नही जा सकता. अब इन महाशय को ही लीजिए .. शराब पी रहे हैं और अखबार मे पढ रहे है … 6 एबस.. अपनी पत्नी को कह रहे हैं कि एब तो उनमे भी बहुत सारे है पर कोई अखबार उन्हे नही छापता अब उन्हें कौन समझाए कि किस तरह के एब की बात हो रही है 🙂
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
आप पार्टी बनने के बाद पार्टी मे छिपा भीतरी धमासान भी सामने आया और अरविंद जी यही बोलते रहे कि सब लोग नए है कोई राजनीति भूमि से नही है कोई अनुभव नही है धीरे धीरे समय बीता और पार्टी को सत्ता से जाना पडा. फिर दुबारा पार्टी का धूमधडाके से अगमन हुआ अब पार्टी पर जो “ऎल” या नौसिखिया की मोहर लगी है अब हटेगी या अब भी वैसे ही लगी रहेगी यही बात अरविंद केजरीवाल भी बता रहे है कि ये भी जनता से ही पूछना पडेगा कि “एल” का निशान लगा रहने दें या हटा दें पर जो हो भीतरी धमासान अभी भी जारी है.
आम आदमी पार्टी
हिंदी
हिंदी
बेशक, हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है पर इस बात मे भी दो राय नही है कि हम प्राथमिकता आज भी अंग्रेजी को ही देते हैं. हम चाह्ते है बच्चा अच्छे अंग्रेजी स्कूल मे पढे और अच्छी गिटर पिटर अंग्रेजी बोले . इस कार्टून मे हिंदी, अंग्रेजी को पलडे मे तोलने का प्रयास किया गया है और सच्चाई भी यही है हिंदी का पलडा आज भी अंग्रेजी की तुलना में कमजोर ही है.
Please Vote
Please Vote
पार्टी कोई भी हो सभी नेता वोट की जुगाड मे हैं कि किसी तरह से वोट उन्हें ही मिले. दीवारो पर, सडकों पर , गलियों मे पोस्टर और बैनर लगे नेता हर छोटे बडे के पास जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. वही एक भिखारी भाजपा नेता को कह रहा है कि ईश्वर आप का भला करे… कहने का भाव यह है कि वो तो शायद भाजपा के बारे मे ही कह रहा है पर नेता जी का मन शायद AAP का सोच रहा है !!!
- « Previous Page
- 1
- …
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- …
- 99
- Next Page »