Viral News India- Viral News ka Sach – वायरल होती खबर हमें भले ही रोचक लगे अच्छी लगे पर अगर उसे फार्वर्ड करना हो तो सोच समझ कर और पूरी तरह बात की तह तक जा कर रही करना चाहिए … पहाड़ चढ़ने का एक उसूल है.. झुक कर चलिए .. दौडे नही .. ज़िंदगी भी बस इतना ही मांगती है
वायरल सच , सच का सामना , वायरल वीडियो , वायरल पोस्ट , viral fever, viral sach , viral news , post, stories, video, viral news india, Viral News India- Viral News ka Sach, सोच और समझ कर वायरल करें खबर
Viral News India- Viral News ka Sach
आज में टापिक सर्च कर रही थी कि क्या बोला जाए … तो अचानक एक खबर पर नजर गई जोकि खबर तो थी पर खबर नही थी … नही समझ आया ना … मुझे भी नही आया … यानि वो बेसिर पैर की खबर थी जो कि अब वायरल के भेंट चढ चुकी थी… और उस खबर में जरा भी सच्चाई नही थी.. बहुत दुख हुआ कि इतने पढे लिखे सभ्य लोग होकर हम इतना असभ्य काम कर रहे हैं.. बिना सच्चाई को जाने परखें बस भेड चाल है कि हमने बस इसे फार्वर्ड करना है … जोकि बेहद दुखद है …
बहुत समय पहले मेरे पास अब्दुल कलाम जी की death की वायरल खबर आई … तो मैने बहुत हैरानी जाहिर कि और गूगल पर सर्च किया तो ऐसा कुछ नही थी … न्यूज देखी वहां भी ऐसा कुछ नही था … तब समझ आया कि अन्धाधुंध वायरल खबर है … वहीं एक जाने माने अभिनेता की news की वायरल हुई कि उनकी death हो गई है… जबकि वो भले चंगे थे …
थोडे समय पहले भी एक खबर देखी उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहनेवाली 40 साल की औरत तब आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई जब उसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वॉट्सऐप पर वायरल हो गया
ये वायरल होना बहुत खतरनाक संकेत हैं और हमारा बिना जाने समझे बढावा देन और भी खतरनाक है … भेडचाल है बस और लोग फोलो किए जा रहे हैं … भेडचाल से एक बात याद आई … जब हम हाई वे पर थे रास्ता बंद था कारण किसी को पता नही था
कोई कहता सडक बन रही है कोई कहता accident हो गया … पता था नही सब अपने अपने क्यास लगा रहे थे लगभग 2 किलोमीटर लम्बी लाईन थी …
तभी एक कार आई और उसे अपनी कार को कच्चे में उतार लिया … उसने उतारा और सब उसके पीछे बिन जाने कि रास्ता है भी या न ही … एक घंटा तक 60 कारे उसके पीछे हो गई और लगग एक घंटे बाद वापिस वो उसी सड्क पर पहुंचे पर अब वो जॉम था ही नही किसी को पता ही नही चला कि वहां हुआ ही क्या था…
ये भेडचाल वाला रास्ता कही नही जाता इसलिए जरुरी है कि सोच समझ कर ही इसे अपनाए… किसी पोस्ट को फार्वर्ड ये देख ले की किस भरोसे मंद से पता चला है या कितना यकीन किया जा सकता है या करने से पहले ये खबर सही है इसका क्या सबूत है और जहां तक पता लगाने की बात है …जहां तक जानने की बात है
आजकल गूगल से कुछ भी पता लगाया जा सकता है इसलिए बजाय वायरल खबर को बढावा देने के असलियत को देखे जाने और फिर फार्वर्ड करें तो बेहतर होगा …
न्यूज चैनल वालों – न्यूज चैनल जरा रहम करो – Monica Gupta
न्यूज चैनल वालों – न्यूज चैनल जरा रहम करो -जिस तरह से न्यूज चैनल या खबरिया चैनल खबरों को टीआरपी के लिए परोसते हैं ऐसी खबरें सुनना अब आम हो जाएगा read more at monicagupta.info