आज की रात
आज की रात है जिंदगी …. कार्यक्रम के बारे में मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं कुछ नही कहना चाहूगी.. ऐसा प्रोग्राम कोई बनाता है भला … !!! इतना अच्छा इतना शानदार !!! अभी तक क्यों नही बनाया था.. दिमाग खराब हो गया था नेताओ के लडाई झगडे देख कर, वोटो के लिए हिंदू मुस्लमानों को भिडवा दिया, कभी बीफ कभी राधे मां तो कभी इंद्राणी… चारों तरफ बस चिल्लम चिल्ली, लडाई झगडा और रही सही कसर न्यूज चैनलों ने पूरी कर दी लगने लगा कि अब कुछ नही रहा. बस, बुराई ही बुराई रह गई है समाज में… न कोई अच्छा है और न कुछ अच्छा होगा पर पर पर जब अमिताभ जी का ये कार्यक्रम देखा तो खुशी से आसूं छलक आए… सिर्फ मैं ही नही बहुत लोग इस प्रोग्राम को देखते हुए इमोशनल हुए होंगें स्टार प्लस पर इस प्रोग्राम को देखते हुए…
बात सिर्फ इमोशनल वाली ही नही है…. सबसे बडी बात ये है कि हमारे समाज में आज भी अच्छाई है आज भी अच्छे लोग हैं और आज भी सच्चाई और ईमानदारी जिंदा है. शुक्र है … !!! जो लोग चुपचाप पूरी मेहनत से समाज सेवा में जुटे हैं उन्हॆं यकीनन बहुत मनोबल मिलेगा और वो ज्यादा गम्भीरता से इसमें जुट जाएगें …
हमने भी सन 2004 मे सैमसन क्रिएशनं https://youtu.be/4_wZ1JfHtV0 में ढेरो कार्यक्रम बना कर उन बच्चों को इसमे शामिल किया था जो प्रतिभावान हैं पर प्रतिभा दिखाने का कोई मंच नही था … बच्चो को इन कार्यक्रमों मे आकर बहुत आत्मविश्वास मिला था. इसलिए मैं कल्पना कर सकती हूं कि जो भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं उनका मनोबल कितना बढा होगा.
आज की रात है जिंदगी की पूरी टीम को बधाई !! मेरा भी प्रयास रहेगा कि भले ही छोटे लेवल पर ही सही पर नेक दूत और आदर्श दूत खोज कर ब्लाग के माध्यम से पाठकों के सामने रख पाऊं ताकि और लोग उनसे प्रेरणा पाकर खुद भी अच्छे बनने का प्रयास कर सकें ..!!! एक शानदार प्रयास… !!!
आज की रात