विधान सभा चुनाव और हम
Four States and Election Dates
कुछ देर पहले मणि घर आई हुई थी तभी उसकी दक्षिण में केरल के पास रहने वाली सहेली का फोन आया कि वो 15 और 16 mayको दिल्ली होंगें. नारियल और केले के चिप्स के इलावा कुछ लाना हो तो बता देना.. मणि खुश हो गई और बोली कल शाम तक बता दूंगी … फोन रखने के बाद मणि ने अपनी सहेली हेमा और उसके परिवार के आने के बारे बताया तो मुझे ख्याल आया कि 16 मई को तो तमिलनाडू, केरल में मतदान है… और वो लोग यहां होंगें तो वोट कैसे देंगें…. यानि वोट नही देंगें ???
आज जो देश के हालात बने हुए हैं. उसके कही न कही जिम्मेदार वो लोग भी हैं जो वोट नही देते पर जब समाज को, राजनीति को कोसने की बात आती है तो सबसे आगे रहते हैं… जात पात और आरक्षण जैसे मुद्दों से हट कर अगर वाकई, एक अच्छी और सच्ची सरकार चुननी है तो इसके लिए जरुरी है कि हर व्यक्ति वोट दे और सोच समझ कर वोट दें ताकि देश का माहौल साफ और स्वच्छ बन सके…
– BBC
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की.
जिन राज्यों के चुनावों का ऐलान किया गया है वो हैं: केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी.
चुनावों की तारीख़ की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्रों मेें 17 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. read more at bbc.com
वैसे आपके क्या विचार हैं क्या हमे भी मतदान वाले दिन छुट्टी करके बाहर धूमने चले जाना चाहिए या अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए मतदान करके अच्छे और सच्चे उम्मीदवार को चुनना चाहिए
Photo by Technofreak