प्यार, रिश्ते और अहसास की गर्मी
कुछ देर पहले मैं खबर देख रही थी कि आज दिल्ली में सबसे ठंडा दिन. इतने मे मणि भी आ गई. अपनी वही पुरानी और सदाबहार शाल के साथ. ये shawl उसकी मम्मी की है और मणि का मानना है कि इसमे बहुत गरमाहट है हालाकि उसकी मम्मी भी नाराज है कि अब ये पुरानी हो गई पर मणि उसे छोडने को तैयार नही. वो मम्मी की महक और गरमाहट शाल के माध्यम से महसूस करती है.
वहीं पिछ्ले दिनों दो तीन पार्टी में मेरी एक सहेली एक ही साडी में दिखी. उसका कहना था कि ये साडी उसके बेटे का सबसे पहला उपहार है. इसे पहन कर ऐसा लगता है कि उसका बेटा उसी के पास है. बेटे के प्यार की गर्मी को वो ऐसे महसूस कर रही थी.
वही विवेक ने अपने कमरे में अपने दादाजी की कुर्सी रखी हुई है जब भी वो ऑफिस का काम करता है उसी पर बैठ कर करता है और उनके प्यार की गरमाहट महसूस करता है…
प्यार रिश्ते और अहसास की गर्मी लेख आपको कैसा लगा ?? जरुर बताईएगा !!!
कुल मिलाकर यही ये समझ आया कि सिर्फ गर्म कपडे ही गर्मी नही देते प्यार का अहसास भी बहुत गर्मी देता है एक बार आप भी ओढ कर देखिए…