ऑडियो – लघु कहानी- थकावट- मोनिका गुप्ता – Audio of a short story by Monica Gupta .कहानी -थकावट -परिवार और नारी की दशा को दिखाती मेरी लिखी लघु कथा थकावट जरुर सुनिए
थकावट
ऑडियो – लघु कहानी- थकावट- मोनिका गुप्ता –
परिवार और नारी की दशा को दिखाती मेरी लिखी लघु कथा थकावट जरुर सुनिए… और अगर पढना चहएं तो आप पढ भी सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं कि यही सच्चाई है या नही
थकावट
अनुज का परिवार देर रात जयपुर लौटा। बहुत रात होने की वजह से सारे होटल और ढाबे बंद हो चुके थे। उधर, सभी का भूख के मारे बुरा हाल था। अनुज की पत्नी संध्या ने हिम्मत दिखाई और हाथ-मुँह धोकर रसोई में घुस गई। फटाफट आधा गूँथा और दूसरी तरफ पापड़ की सब्जी छौंक दी। फटाफट प्लेटें लगाईं और खाने के लिए सभी को आवाज दी।
अनुज सहित तीनों बच्चे मनु, दिप्पी और संजू फटाफट खाने में जुट गए। बच्चे परांठे के साथ पापड़ की सब्जी की तारीफ करने लगे कि आज तक ऐसी सब्जी नहीं खाई … बहुत स्वादिष्ट बनी है। अनुज ने भी कटोरी में सब्जी डालते हुए कहा कि सच मेंए ऐसा स्वाद तो पहले कभी नहीं आया ।
खाने में तारीफ पाकर संध्या खुश हो गई और थकावट भूलकर करारे-करारे परांठे जोश के साथ बनाने लगी। धीरे-धीरे सभी का पेट भरने लगा। तभी संजू ने कहा कि ऐसा लग रहा है मिर्च तेज है, दिप्पी बोला कि शुरू वाले परांठे ज्यादा करारे बन रहे थे,
अब मजा नहीं आ रहा। अनुज भी कहाँ पीछे रहने वाले थे! वो बोले कि पापड़ की करी ज्यादा पतली हो गई है और मसाला भी थोड़ा तेज ही लग रहा है… ।
उलाहना सुनकर संध्या को भी अपनी थकावट याद आ गई थी। वो जान चुकी थी कि अब सभी का पेट भर चुका है इसलिए कमियाँ निकाली जा रही हैं। सभी खाना खाकर उठ चुके थे। संध्या ने खाने की प्लेटें समेटी और थोड़ा-ेसा खाना खाकर सोने की तैयारी करने लगी। सच, आज वो बहुत थक गई थी।
और बताईए कि थकावट कहानी कैसी लगी ??
एक शख्सियत – तनवीर जैदी (फिल्मी कलाकार) – Monica Gupta
तनवीर ज़ैदी – बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न एक शख्सियत – तनवीर जैदी (फिल्मी कलाकार) फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम तनवीर जैदी आज किसी परिचय के मोहताज नही. अपने नाम के अनुरुप जोश और उत्साह से भरपूर तनवीर एक आशा की किरण हैं. अपनी फिल्म “इश्क समुंदर “की प्रोमोशन के दौरान तनवीर ज़ैदी से ढेर सारी बातें हुई. तनवीर ना सिर्फ एक थियेटर आर्टिस्ट हैं बल्कि एक लेखक, एक सम्पादक, read more at monicagupta.info