Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for writer

September 7, 2015 By Monica Gupta

न्यूज चैनल्स

न्यूज चैनल्स

कुछ देर पहले मणि से बात हो रही थी. विषय था वही धिसा पिटा राधे मां और इंद्राणी का (और अब तो डोली बिंद्रा की एंट्री भी हो गई है) मणि का कहना ये था कि ये चैनल वाले बहुत कोमल दिल के होते हैं किसी का दुख दर्द नही देख सकते इसलिए बार बार ऐसी खबरें दिखाते है.. ह हा हा … मेरा हंसना उसे अच्छा नही लगा इसलिए मैने हंसी रोकते हुए बताया कि ये चैनल वाले कोई ईमोशनल, विमोशनल नही होते.

बहुत करीब से देखा और जाना है मैने ..बस हर बात मे टीआरपी मसाला खोजते हैं और जहां मसाला मिला वही दर्शकों पर छिडकाव कर देते हैं. अगर ध्यान से देखोगी तो पत्थर दिल होते हैं. सबसे जल्दी, सबसे तेज खबर दिखाने के चक्कर मे कई बार लोगो की भावनाओ से भी खेल जाते हैं जिसकी आम आदमी जिंदगी भर भरपाई नही कर पाता.कहां खबर बनानी है और कहां दबानी होती है उसमे एक्स्पर्ट होते हैं ये …

कई बार बहुत दुख होता है जब आम आदमी का जीना ही दूभर कर देते हैं.जैसाकि अगर किसी ताजा उदाहरण की बात करें वो है दिग्विजय सिह की शादी … उनकी पत्नी अमृता जोकि खुद भी न्यूज एंकर है उन्होने लिखा कि वो साईबर क्राईम का शिकार हुई हैं उनके खिलाफ आपतिजनक और अपमान जनक भाषा  का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर भी बहुत शर्मिंदा किया गया. जबकि उनकी कोई गलती ही नही थी.

कल ही ये लैंटर फेसबुक पर डाला और वायरल हो गया.  और मीडिया को फिर मसाला मिल गया जबकि ये किसी की निजी जिंदगी है इसमे इस तरह से दखल देना … हैरानी इस बात की भी हुई कल एक न्यूज चैनल के सवांददाता ने फेसबुक पर ही लिखा कि उन्होनें बेशक अपने चैनल पर ये खबर बार बार चलाई पर दिल से इस तरह की खबर चलाने पर वो बहुत दुखी हैं. और उसी बात के बाद ह हा हा  हा हा लिखा हुआ था .

समझ से बाहर है कि ऐसी खबरों से किसका और क्या भला होगा. ऐसे में तो  अपना मजाक ही बनवा रहे हैं ये न्यूज चैंनल्स वाले और तो क्या !!!cartoon radhey ma by monica guptaन्यूज चैनल में निष्पक्षता का अंत हो चुका है और शायद यही ब्रेकिंग न्यूज भी है जिसे वो दिखाने से परहेज करते हैं..

August 1, 2015 By Monica Gupta

छोटी बातें

ऐसा भी होता है …!!!!

friends photo

छोटी बातें

शीना और गीता बहुत अच्छी सहेलियां थी. पर अचानक एक दिन ना जाने क्या हुआ क्या नही पर दोनो की आपसी बोल चाल बंद हो गई. यह बात लगभग 2 महीने तक चली और जब उनका आमना सामना हुआ तो हकीकत जान कर दोनो बहुत झेंपी. असल मे ,हुआ यू कि एक शाम शीना बाजार जा रही थी और गीता अपने घर की बालकनी मे खडी थी. मुस्कुराते हुए शीना ने उसे हाथ हिलाया पर उसने ना तो कोई जवाब दिया और ना स्माईल.

शीना को बहुत गुस्सा आया और मन ही मन उसने उससे कुट्टा कर ली कि बहुत अकड आ गई है उसमे. एक दो बार गीता के फोन भी आए पर उसने जवाब नही दिया. वही एक दिन गीता को बाहर जाना था और उसने देखा कि शीना पौधो को पानी दे रही है उसने प्यार से हाथ हिलाया पर शीना यथावत पानी ही देती रही.बस दोनो मे दूरियां बढती गई.

एक दिन दोनो का अनयास ही आखों के डाक्टर के यहा आमना सामना हुआ.बातो बातो मे जब बात खुली तो झेंप इसलिए आई कि बात कुछ भी नही थी.असल में, दोनो की नजर कमजोर हो गई थी. हल्के अंधेरे मे दोनो को ही दिखाई नही दिया और एवई ही बात का बतंगड बन गया.
ऐसे ना जाने कितने उदाहरण है जिसमे बात कुछ भी नही होती और दिलो मे खटास बेवजह ही पैदा हो जाती है.चाहे माता पिता मे हो, बच्चो मे हो या दोस्तो मे हो या अपने दफ्तर मे हो.अगर ऐसे मे कभी भी थोडा भी संदेह हो तो बजाय बोलचाल बंद करने के खुल कर बात कर लेना बेहतर है. दूसरे लोग ऐसे मे ना सिर्फ मजाक उडाते है बल्कि आनंद भी लेते हैं तो किसी को क्यो मौका देना … वैसे आप तो ऐसा कुछ नही कर रहे होंगे अगर कर रहे हैं तो बिना समय गवाए बात कर लीजिए प्लीज … !!!

 

 

 

August 1, 2015 By Monica Gupta

समय बहुत बलवान

time  photo

Photo by becosky…

समय बहुत बलवान

बहुत समय से एक जानकार अपनी बिटिया की शादी का सोच रहे थे . बहुत लडके देखे, अखबारो के विज्ञापन और नेट पर भी सर्च किया पर एक साल होने को आया पर बात नही बनती दिख रही थी. आज फिर उनकी बिटिया को  देखने लडके वाले आ रहे थे. घर पर जबरदस्त इंतजाम किया गया था. परदे, मंहगे सोफे, भव्य शो पीस,क्राकरी और भी ना जाने क्या क्या.  दस तरह की मिठाई , बीस तरह की नमकीन और फल और ड्राई फ्रूट का तो पूछो ही मत.. यानि  शादी मे रुपया पैसा जैसी कोई रुकावट नही थी. करोडों की शादी होनी थी. लडके वाले आए. खूब खातिर दारी भी हुई  पर   पर पर बात नही बनी.

ना लडकी में कोई कमी थी और न ही उस परिवार का कोई क्रिमिनल रिकार्ड … तो फिर आखिर क्या हुआ कि बात नही बनी…

इसका बस  यही कारण था कि कमरे मे लगी महंगी दीवार घडी रुकी हुई थी और कैलेंडर भी फरवरी  महीने का ही लटका हुआ फडफडा रहा था. ये बात एक कमरे की नही थी सभी कमरों में महंगी से महंगी घडी थी पर सही समय कोई नही दिखा रही थी . जिस कमरे में लंच था उस कमरे में तो सन 2014 का कैलेडर टंग़ा हुआ था.

शायद  लडकी वालो के लिए रुपया पैसा ही सब कुछ था और लडके वालो की सोच  उनसे हट कर  थी.

वैसे बात शादी ब्याह की न भी हो तो हमें अपने घर का समय यानि दीवार घडी का समय और कैलेंडर सदा अपडेट रखने चाहिए … समय की कीमत समझनी बेहद जरुरी है … वैसे आप तो ऐसे नही होंगें … अरे आप कहां चले .. ?? ओह .. आज पहली अगस्त है और आपने महीना बदला नही था अभी तक 🙂

July 30, 2015 By Monica Gupta

APJ Abdul Kalam

ApJ by Monica gupta

APJ Abdul Kalam

Former President APJ Abdul Kalam, who died on July 27 after a cardiac arrest during a lecture at the Indian Institute of Management in Shillong, was by far the most popular President of the republic.

कुछ लोग मर कर भूतपूर्व हो जाते हैं वही कुछ लोग अभूतपूर्व … कलाम साहब हमेशा अभूतपूर्व शख्सियत रहेंगें …

July 30, 2015 By Monica Gupta

FootSteps

cartoon foot steps by monica gupta

footsteps

कलाम साहब का अचानक दुनिया से चले जाना एक बहुत बडा झटका है जिसकी भरपाई शायद कभी नही हो पाएगी… सोशल मीडिया में चाहे वो या फेसबुक हो , गूगल प्लस हो,टवीटर हो या ब्लाग हो … जिस तरह से जनता ने उन्हे सिर आखों पर  बैठाया इससे यही लगा कि जनता उन्हें बेहद प्यार करती थी उनकी सादगी उनकी ईमानदारी आज के समय में एक मिसाल बन कर उभरी और छा गई..

कलाम साहब की सोच उनका विजन बहुत महान था आज के जमाने में जहां कोई नेता नही दिखता जिसे हमे footsteps follow  करें वही कलाम साहब एक ऐसा व्यक्तित्व छोड गए हैं जिसका हमें अनुसरण करना चाहिए…

…. और शायद यही करना हमारी उनके लिए सच्ची श्रंदाजलि होगी

footsteps

Top 10 Lessons we can learn from Dr. A P J Abdul Kalam | A Listly List

The people’s President has finally found a safe place for him amongst the stars. We lost a great President and even a greater human being yesterday. He has lived a life which inspires everyone to make small contributions towards the society. Here’s a list of Top 10 lessons we can learn from Dr. A P J Abdul Kalam.

Be active. Till his last breath, Dr Kalam was active and making his mark. He always said that we should be active and take our responsibility. Because if we don’t we are surrendering our fate to others. Always keep working , no matter what! Read more…

कलाम को सलाम

Foot Steps

July 22, 2015 By Monica Gupta

ब्रांड एम्बेस्डर

ब्रांड एम्बेस्डर

पिछ्ले दिनों अमिताभ बच्चन जी सुर्खियों में थे कि उन्होने किसान चैनल के लिए 6.31 करोड रुपए लिए हैं जिसका बाद में खंंडन हुआ और फिर ये सुनने मे आया कि वो रुपए लौटा रहे हैं. मामला अभी गर्म ही था कि हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की बैंड एम्बेसडर बनी परिणिती चोपडा का पता नही कितने पैसे लिए है?

कुछ समय पहले हमने भी एक छोटी सी संस्था बनाने की सोची थी और सोचा था कि जानी मानी हस्ती से बात करके उन्हे अपने साथ जोडेग़ें तो यकीनन बहुत लोग साथ जुड जाएगें. किसी के माध्यम से एक जानी मानी हस्ती से  बात भी पर मामला तब खटाई में पड गया जब वहां से पूछा गया कि आपका बजट कितना है. हम हैरान ?? हमने कहा जी, समाज सेवा का काम है ये और  आप तो वैसे भी समाज सेवा के काम करते दिखाई देते रहते हैं और साथ ही साथ आपके पास तो वैसे ही इतना नेम ऎंड फेम है…  अगर एक छोटा सा संदेश दे देंगें तो आपको क्या फर्क पडने वाला है ??? तब बिचोलिए ने बताया कि ये सैलीब्रेटी यकीनन समाज सेवा करती हैं पर बिना पैसे के एक कदम भी नही चलती. पहले पैसा बाद में कोई और बात… अब हमारा बजट तो था नही इसलिए हमें उनको वही नमस्कार करना पडा पर मन जरुर खटटा हो गया कि नाम बडा और दर्शन छोटे ….

आज अगर सैलिब्रेटी को लेकर पैसे का मुद्दा उठ रहा है तो यकीनन अच्छी बात है, किसी चीज का ब्रांड एम्बेसडर बनने में खुद की भी तो ब्रांडिंग होती है ऐसे में सरकारी पैसा किसलिए लुटाया जाए …ह हा हा !! हंसी इसलिए आ रही है कि ऐसा होगा नही क्योकि ये  बिना पैसे के कोई काम नही करेंगें इस बात में कोई किंतु परंतु या दो राय नही. हां वो अलग बात है कि पैसा किस तरह से लिया जाएगा कि समाज सेवा भी हो जाए और नाम भी खराब नही होगा…

 

BBC

डीडी किसान चैनल से पैसे लेने की बात से हालांकि अमिताभ बच्चन ने इंकार किया है लेकिन उनके प्रचार का कामकाज देख रही कंपनी – लिंटास, और किसान चैनल का कहना है कि बिग बी को मेहनताना दिया गया.

हालांकि अब कंपनी पैसा लौटाने की प्रक्रिया में है.

एक अंग्रेजी अख़बार में ख़बर छपी थी कि अमिताभ बच्चन ने किसानों के लिए शुरू किए गए सरकारी चैनल से साढ़े छह करोड़ रुपये से ज़्यादा का मेहनताना लिया है.

इसके बाद सोशल मीडिया और दूसरी जगहों पर ये सवाल पूछे जाने लगे कि क्या अमिताभ बच्चन को चैनल से पैसे लेने चाहिए थे, ऐसा करना जायज़ था?

बच्चन ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने डीडी किसान से किसी क़िस्म का मेहनताना नहीं लिया है.

फ़िल्मों में अभिनय के अलावा बच्चन ढेर सारी कंपनियों और उत्पादों के लिए विज्ञापन भी करते हैं. इनमें सरकारी विज्ञापन भी शामिल हैं.

ज़ाहिर है इन विज्ञापनों के लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है.

किसान चैनल से पैसे लेने के विवाद पर किसान चैनल के प्रमुख नरेश सिरोही ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “हमने लिंटास कंपनी को अमिताभ बच्चन से विज्ञापन कराने के लिए पैसे दिए थे.”

सिरोही का यह भी कहना था कि अब अचानक कंपनी ने यह कहकर पैसे लौटाने का फ़ैसला किया है कि अमिताभ ने पैसे लेने से मना कर दिया है.

लिंटास कंपनी ने भी इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया और अपने बयान में पहले पैसे लेने और फिर लौटाने की बात कही है.

“डीडी किसान ने 31 मार्च, 2015 को औपचारिक रूप से हमें अमिताभ बच्चन के कार्यालय से बातचीत के लिए अधिकृत किया था. 12 मई को अमिताभ बच्चन के कार्यालय से हमें इसकी स्वीकृति मिल गई. उसके बाद हमने डीडी किसान चैनल के साथ काग़ज़ी कार्रवाई शुरू की और फिर डीडी किसान ने पैसे जारी किए.”

“श्री बच्चन ने सैद्धांतिक रूप से ये फ़ैसला लिया है कि राष्ट्र हित में इस विज्ञापन के लिए वह किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगे इसलिए अब हमारी कंपनी डीडी किसान को पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है.” See more…

television photo

ब्रांड एम्बेस्डर

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
  • …
  • 12
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved