तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें- कई बार हम परेशानी को जितनी गम्भीरता से देखते हैं उतनी गम्भीर वो होती नही और हम हौव्वा बना लेते हैं जबकि परेशानी आने पर आराम से बैठ कर ठंडे दिमाग से सोचने पर हल जरुर निकल आता है.
तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें
जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वही हीरा है..कल मैं अपनी सहेली मणि के घर गई हुई थी… बहुत परेशान लग रहे थी …उसके हाथ में भी चोट लगी हुई थी मैने पूछा तो वो बाहर ले गई वहां बहुत बडी बेल लगी हुई थी यानि पौधा था फूलो से भरा पर मौसम की वजह से बीच बीच में कुछ टहनियां सूख गया था … पहले उसने एक कुर्सी रख कर सूखी टहनियां तोडने की कोशिश की पर बेल छ्त तक बांधी हुई थी तो समझ नही आ रहा था कि कैसे इसकी छटनी की जाए …
जब कुर्सी रख कर की तो हाथ पर चोट लग गई और ना ही इतना बडा स्टूल है तो मैने देखते ही कहा कि अरे इसमे दिक्कत क्या है छ्त पर जाकर इसे खोल देते है और फिर इसकी छटनी करके वापिस बांध देंगें ना कुर्सी की जरुरत न स्टूल की … और हम दोनो ने मिल कर उस बेल को ठीक कर दिया
कई बार हम परेशानी को जितना गम्भीरता से देखते हैं उतनी होती नही और हम हौव्वा बना लेते हैं जबकि परेशानी आने पर आराम से बैठ कर ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए और देखिए हल जरुर निकल आएगा …
तभी माली का फोन आया कि वो कल आएगा इस काम के लिए अपने साथ एक आदमी को लेकर और दो सौ रुपये लगेगें … और मणि ने उसे मना किया तो वो बोला कि चलो सौ रुपये ही दे देना बहुत ठंडे दिमाग से मना कर दिया ये हैं जिंदगी के कुछ अनुभव जिससे हम दो चार होते रहते हैं जरुरत है .. तनाव की नही बल्कि आराम से सोचने की .कल फिर … जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वही हीरा है कहानी तो आपने सुनी होगी .. नही सुनी … तो सुनिए
बहुत पहले की बात है. सर्दी के दिन थे एक राजा ने अपना दरबार बाहर धूप में लगाया हुआ था.. तभी एक व्यक्ति आया उसने कहा कि “मेरे पास दो चीजें हैं, मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ पर कोई परख नही पाता सब हार जाते है और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ”.. उससे पूछा गया कि क्या तो वो एक सी दिखने वाली चीज मेज पर रख देता है सब बोलते हैं ये तो एक जैसी हैं वो बोलता है इसमे एक हीरा और एक कांच है … अगर आपने सही बता दिया तो मैं हार हार जाउंगा और अगर गलत बताया तो आपको मुझे इसकी कीमत देनी होगी … वे दोनों वस्तुएं बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख-शिख समान था.
तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें
राजा ने कहा ये दोनो वस्तुएं तो एक हैं. पर बता नही पाए तभी भीड से एक अंधा व्यक्ति आगे आया … बोला मुझे एक मौका दीजिए… राजा ने सोचा कि हारना तो है ही क्यो न इसे एक मौका दिया जाए तो राजा कहते हैं ठीक है आप बताईए वो हाथ में दोनो चीजे लेता है और कुछ ही पल में बोलता है कि ये हीरा है और ये कांच … वो व्यक्ति हैरान रह जाता है कि और बोलता है कि आप जीत गए मैं हार गया… पर आजतक कोई नही बता पाया आपने कैसे ?? तो वो बताता है दोनो हाथ में लिए कांच धूप में गर्म हो गया था जबकि हीरा ठंडा ही रहा … इसलिए कहते हैं कि जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वही हीरा है…
इसलिए ठंड रखिए ठंड
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई – Monica Gupta
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई – एक कहानी – पंडित जी ने बताया था कि रमा की लॉटरी निकलेगी … आज लॉटरी का नतीजा आना है क्या आज रमा की लॉटरी निकलेगी ? या read more at monicagupta.info
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply