Things Parents should Do – बातें जो बच्चों को अच्छी लगती हैं – Things that Kids Like – Monica Gupta – Role of Parents – माता पिता की भूमिका – बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जो पेरेंटस को अपने बच्चों की अच्छी लगती हैं वहीं बहुत सारी बातें ऐसी भी होती हैं जो बच्चों को अपने पेरेंटस की अच्छी लगती हैं…
Things Parents should Do – बातें जो बच्चों को अच्छी लगती हैं – Things that Kids Like
आपको याद होगा कुछ समय पहले मैंनें एक वीडियो बनाई थी जिसमे बताया था कि ऐसी क्या बातें होती है पेरेंटस की जो बच्चों को अच्छी नही लगती… आज मैं बात रही हूं कि ऐसी क्या बातें हैं जो बच्चे को अपने पेरेंटस की अच्छी लगती हैं और वो हैं
1. प्यार देना… बच्चों को पेरेंटस से चाहिए होता है खूब सारा प्यार… आप सोच रहे होंगें कि प्यार इसमे क्या है ये तो देते ही हैं… पर जरा सोचिए क्या वाकई में आप उन्हें प्यार देते हैं… बेशक, आप अच्छे खिलौने, अच्छा खाना अच्छे कपडे देते हो नौकर चाकर देते हैं, पर क्या प्यार देते हैं… बच्चो को चाहिए प्यार…
दुलार… हग करना, जादु की झप्प्पी, बालो में हाथ सह्लाना, सोते वक्त कहानी सुनाना, लोरी सुनना, बच्चा बन कर शरारत करना, और जब मैं छोटा था तो ऐसे करता था… ऐसी बातें सुनना बहुत अच्छा लगता है… ये चाहिए बच्चों को अपने पेरेंटस से, सारे ऐशो आराम से ऊपर है आपका बच्चे को प्यार करना
दो दो तीन तीन नौकर रख कर पेरेंटस सोचते हैं कि बस हो गया… पर ये सही नही है.. मैंनें एक बहुत छोटी सी कहानी पढी थी कि एक छोटी सी बच्ची अपनी मम्मी से पूछती है कि मम्मी क्या आप अपना पैसे से भरा पर्स नौकरानी के पास छोड कर जा सकती हैं मम्मी ने कहा कि अरे नही पागल है क्या तू उसके पास पर्स किसलिए छोड कर जाऊगी तो बच्ची ने बहुयत मासूमियत से कहा तो आप मुझे क्यो उसके पास छोड जाती है….. हमें प्यार करें
2 Appreciation… बच्चा कोई काम करें और उन्हें तुरंत सराहना मिले… जैसे मम्मी ने काम दिया कि छोटा बेबी सो रहा है आप ध्यान रखो मैं रसोई में काम कर रही हूं और बेबी करवट लेता है और बिल्कुल किनारे पर आकर गिरने वाला हो जाता है और बच्चा तुरंत सम्भाल लेता है जल्दी से मम्मी को बुलाता है कि देखो मैंने गिरने से बचाया और मम्मी बोलती है अरे वाह !! मेरा राजा बेटा, मेरा प्यारा बेटा… बच्चे ने कुछ लिखा कोई इनाम जीता तो गले लगाना… पीठ थपथपाना..
3. समय बिताना..
बच्चों को बहुत पसंद है कि पेरेंटस खूब समय बिताए. बातें सुनें, बातें करें, खेलें चाहे इंडोर या आऊट डोर… हाई फाईव करें… डिनर के समय हो या सोते समय खूब सारा समय दे…
4 बच्चों को अपने पेरेंटस पर बहुत विश्वास होता है..
उनके साथ रह्ने से वो बहुत कोफिडेंट महसूस करते हैं… कुछ समय पहले मैंने एक प्रसंग पढा कि एक पापा अपनी बेटी के साथ मार्किट जा रहे थे तो पापा ने कहा कि आप मेरी उंगली पकड लो.. तो बेटी ने बोला नही पापा आप मेरी उंगली पकड लो तो पापा बोले के इसमे का फर्क है तो बेटी ने बोला कि मैंने पकडी तो वो ढीली भी हो सकती है पर आप पकडेगें तो आप मजबूती से ही पकडेगें… ये विश्वास होता है…
और यही विश्वास वो हमेशा चाहते हैं.. जब बच्चे को हवा में उछालते हैं तो वो रोता नही खुश होता है क्योकि उसे पता होता है मैं गिर ही नही सकता…
5. स्माईलिंग फेस –
बच्चों को पेरेंटस का स्माईलिंग फेसबहुत अच्छा लगता है.. उनके हंसते मुस्कुराते देख उनके चेहरे पर भी खुशी आ जाती है.. हमेशा चेहरे पर स्माईल देखना चाहते हैं… बहुत काम रहता है उस वजह से स्माईल नही रहती.. वो हमेशा आफिस या घर की परेशानी में उलझ जाते हैं कि स्माईल ही गायब हो गई है…
6. स्पेशल मैसेज या कोई सरप्राईज…
जब बच्चे स्कूल जाए और टिफिन खोले तो एक स्लिप हो जिसमे लिखा हो लव यू या जब शाम को घर आओगे तो आपकी फेवरेट आईसक्रीम मिलेगी… या बच्चे मम्मी को किसी बात को लेकर झगडा हो गया और मम्मी ने ज्योमैट्री बॉक्स में स्लिप रख दी.. आई एम सॉरी…
7 टीवी मोबाईल से दूर रखना –
जब घर आए तो कोई कम्प्यूटर नही मोबाइल नही चैटिंग नही… बस बच्चे और पेरेंटस.. टीवी या मोबाईल कभी बीच में नही आता..
ये हैं 7 बातें.. वैसे बातें तो और भी थी पर मैंनें इन्हें शार्टलिस्ट किया ये हैं वो बातें जो बच्चे पेरेंटस से चाहते हैं…
Things Parents should Do – बातें जो बच्चों को अच्छी लगती हैं – Things that Kids Like
Leave a Reply