Things that Make People Dislike You – क्या ना करें की लोग आपको पसंद करें – क्या न करें कि सब आपको पसंद करें… स्मार्ट दिखना है तो ना करें ये काम – कैसे बनें सबकी पसंद – क्या करें की लोग आपको पसंद करें – देखिए हम सभी चाहते हैं कि जो हमें देखे वो इम्प्रेस हो जाए… हमारा इम्प्रेशन अच्छा पडे.. वो कहते भी ना ना फस्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन.. वो खराब न हो…
Things that Make People Dislike You – क्या ना करें की लोग आपको पसंद करें
तो क्या करें कि हम real लगें पहले मैं आपको वजह बताती हूं कि ये बात कहने की जरुरत कैसे पडी..
असल में, कल किसी function मे गई हुई थी… वहां जैसे बहुत सारी stalls थी और लोग खाना खा रहे थे.. तो मैंनें देखा दो ladies बाते करते करते गर्मा गरम खा रही हैं एक lady तो खाने से पहले फूंक मार रही थी फिर खा रही थी और दूसरी गर्म गर्म खाना मुंह में डाल कर मुंह के आगे ऐसे हवा कर रही थी… और वो मजाक का कारण बन रही थी… ऐसा तो कोई नही चाहता… तो क्या करें तो मुझे लगा कि कुछ बातें तो हमें ध्यान रखनी ही चाहिए.. तो वो मैं आपसे शेयर कर रही हूं…
1. Unhealthy Lifestyle पहला तो ये कि हम अपना ख्याल नही रखते.. दूसरे पर इम्प्रेशन तभी अच्छा पडेगा जब हम अपना ख्याल रखेंगे… अपनी सेहत का… ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए… अपना ख्याल रखना, नियमित कसरत करना, हैल्दी खाना खाना.. ये बिल्कुल नही करते… जोकि करना चाहिए
2. सेहत के साथ साथ हमारी बॉडी लेगवेज… बहुत जरुरी है उस पर ध्यान देना… posture चेहरे के हाव भाव्म, आई कोंटेक्ट, स्माईल, सुनना.. बहुत सारी बातें आती हैं इसमें.. सुनेगें नही तो भी बुरा लगेगा बहुत हाथ हिला हिला कर बोलेगें तो भी अच्छा नही लगेगा… ढीले ढाले से रहेंगें तो भी अच्छा नही लगेगा.. बॉडी लेगवेज से बहुत लोग अंदाजा लगा लेते हैं कि कोई न कोई बात है…
3. हमारा पहनावा… बहुत सही होना चाहिए… हम फैशन के साथ चलते हैं कि आजकल तो यही है फैशन में… अच्छी बात है पर अपनी फिजीक देख कर ही पहनना चाहिए.. ऐसा न हो कि मजाक का कारण बने… ज्यादातर लेडीज फैशन के चक्कर में पहन तो लेती है पर उन्हें सूट नही करता..
4. फिर बात आती है हमारा मेकअप.. सजना संवरना अच्छा लगता है पर बहुत ज्यादा.. मेकअप भी मजाक का कारण बन जाता है.. ऐसा करना चाहिए कि हमारे चेहरे पर फबें… ग्रेसफुल दिखना चाहिए…
5. फज्जी नही होना चाहिए अपनी भावनाओ को कंट्रोल करना आना चाहिए. जैसे कई बार कोई तनाव में है तो पैर हिलाना शुरु कर देगा.. कोई नाखून खाना शुरु कर देगा… कोई स्किन रब करना शुरु कर देगा, कुछ न मिले तो कान या नाक में गूंगली डालना शुरु कर देगें… अलग अलग तरेके होते हैं ये नही करने चाहिए इससे सामने वाले पर सही असर नही पडता
6. Gossiping यानि गप्प मारना या rumors फैलाना .. ये बिल्कुल भी नही करना चाहिए इससे हारी इमेज बहुत डाऊन चली जाती है.. सोशल मीडिया पर भी जब पता चले कि कोई खबर है जिस पर अपको विश्वास नही तो फार्वर्ड करने की बजाय पहले सर्च करें… नेट पर ही…
7. इसी मे बात आती है बहुत उंचा उंचा बोलना या हंसना … माहौल के हिसाब से बात करनी चाहिए. आराम से बात करनी चाहिए.. ऊंचा बोलना और जोर जोर से हंसना अच्छा नही लगता.. बहुत लोग तो फोन पर भी बहुत जोर जोर से बोलते है… वो सामने खडे लोगो के लिए मजाक का कारण बन जाते हैं .. तो आराम से…
8 . बहस में भी नही पडना चाहिए.. अगर कोई बहस कर ही रहा है तो आप चुप हो जाईए स्माईल दे दीजिए… कोई अगर उकसा रहा है तो वहां से बस हट जाईए… इससे आपकी इमेज ही खराब होगी…
9. Punctuality Be on time समय की कद्र करनी चाहिए.. कोई आपको इंवाईत कर रहा है आप एक घंटा लेट जा रहे हो… सही नही है… बुरा भी लगता है.. फिर traffic jams भी मिल सकते हैं तो समय से पहुंचना चाहिए और अगर लेट हो रहे हो तो फोन करके बता देना चाहिए… हम सोचते हैं कि यही होता है ईंडियन सैडर्ड टाईम.. पर हमें तो कद्र करनी ही चाहिए.. हमें हमेशा पाबंद होना चाहिए…
10. मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करना सारा सारा दिन नेट पर ही काम करते रहना, चैटिंग करना, मैसेज करना… इससे कुछ समय दूरी बना कर रखिए !!
Things that Make People Dislike You
Leave a Reply