Thoughts
अक्सर विचार हमारी जिंदगी को प्रभावित करते हैं अगर वो अच्छे हों तो और भी बेहतर. गूगल सर्च मे मैनें कुछ अच्छे विचारों को संकलित किया ….
अगर हम रिजल्ट पर ही फोकस रखेंगे तो बदलाव नही आएगा
पर
अगर हम बदलाव पर फोकस रखॆग़ें तो रिजल्ट जरुर आएगा !!! 🙂
अति आवश्यक जानकारी …(कृप्या ध्यान दें)
जो लोग हमारे उत्साह को कम करने मे जुटे हुए हैं उनसे बच कर रहें क्योकि ऐसे लोग ना तो खुद कुछ बन सकते हैं और ना किसी को कुछ बनते देख कर खुश होते हैं!!!
आगे आप खुद समझदार है !!!
सूचना समाप्त हुई 🙂
हम लोग भी अजीब ही है प्रयासो की बजाय परिणाम देख कर शाबाशी देते हैं अगर प्रयास के दौरान मनोबल बढाएगें तो सफलता का लेवल ही अलग होगा !!!
तो क्या सोचा 🙂
अभी कही पढी ये खूबसूरत पक्तियां …..
परिंदो ने कभी रोका नही रास्ता परिंदों का
खुदा दुनिया को चिडिया घर बना देता तो अच्छा था 🙂
खूब ही सूरत बात ….
इस तरह से बोलना चाहिए कि लोग सुनना पसंद करें और इस तरह से सुनना चाहिए कि लोग हमसे बात करना पसंद करॆं ….!!!
तो क्या सोचा !!! 🙂
वैसे आप माने या ना माने पर उपहार देने का तरीका उपहार से भी ज्यादा मूल्यवान होता है
यह बात मायने नही रखती कि आप जिंदगी मे किस रफ्तार से सफर कर रहे हैं असल में, बात ये मायने रखती है कि कि आप किस दिशा मे सफर कर रहे हैं !!!
कृप्या ध्यान दें …
उनका विश्वास ना करें जिनकी FEELINGS वक्त के साथ बदल जाए … विश्वास उनका करें जिनकी FEELINGS वैसी रहें जब हमारा वक्त बदल जाएंं
…… बडा बनने के लिए लोग अक्सर छोटे हो जाते हैं
Thoughts कैसे लगे जरुर बताईएगा…
Leave a Reply