Traffic Rules for our Safety
यातायात के नियम और हम
अरे वाह! क्या बात है! आज तो आप बहुत स्मार्ट लग रहे थे जब वाहन चलाते समय फोन कर रहे थे. ध्यान पूरा मोबाईल पर ही था हालाकि एक दो बार वाहन ठुकते ठुकते बचा. अब भई स्मार्ट फोन है रखने के लिए थोडे ही न लिया है .. बात वक्त बेवक्त तो करनी ही पडती है.अब , किसी को नाराज तो नही कर सकते न. और रही बात टक्कर वक्कर की तो भई वो तो वैसे भी हो जाती है. इसमे नासमझ, मासूम मोबाईल को क्या दोष देना.
तो लेडीज एंड जैंटलमैन …वाहन चलाते वक्त मैसेज, फेसबुक, वटस अप करने का एक अलग ही मजा है. बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाना, हेयर स्टाईल की फ्रिक मे हेल्मट न पहनना.. क्या ?? चलान वलान की अजी छोडिए इतने रुपए तो आप वैसे ही उडा देते है यकीन मानिए आप भी किसी फिल्मी हीरो या हीरोईन से कम नही लगते. हां और रही बात घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है तो वो तो वैसे भी करते ही रहते हैं .आदत है घरवालो की ?? क्या हुआ ???
अरे !!!क्या आपको मेरी बात अच्छी नही लगी? अच्छी तो मुझे भी नही लग रही पर क्या करु कितनी बार समझाया कि वाहन चलाते बात नही करने का … बार बार समझाने पर भी जब आप समझते नही. सोचा शायद ऐसे लिख कर शायद कुछ असर !!!
Traffic Rules for our Safety
Leave a Reply