Use of Technology in Daily Life – आज के समय में हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें बहुत सुविधाएं मिली हैं तो इनका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए
Use of Technology in Daily Life
कल मैं अपनी जानकार के घर गई हुई थी. उनका बेटा 2 साल का है उसने मुझे डायरी दिखाई जिसमे उसने उसके बर्थ के बाद के बारे में सारी बाते विस्तार से लिखी थी कि जैसा कि पहली बार करवट कब ली पहली बार कब गर्दन सम्भाली पहली बार कब स्माईल दी, कब पहली बार कब चमच पकडा , milk की बोतल कब पकडी
कब इतना हंसा कि हिचकी लग गई पहली बार कब धुटनो चला,, कब वॉकर पर चला … सच बडा अच्छा लगा उसे पढ कर… उसने ये भी बताया कि बेटे की वजह से उसने बहुत कुछ पढा है और बहुत कुछ सीखा है और वो किसी को भी बच्चा पालने की ट्रेनिंग दे सकती है …
तब उसका बेटा सो रहा था उसने चाय पीने की जिद की और डायरी वही रख कर और वो चाय बनाने रसोई मे चली गई और मैं भी उसके पीछे चली आई … दस मिनट बाद उसे आवाज आई कि शायद बेटा उठ गया है
Use of Technology in Daily Life
वो कम्ररे मे गई और एकदम से आवाज आई Ohhh noooo … ये क्या कर दिया … मैं भी कमरे में आई तो क्या देखा कि उसका बेटा डायरी से खेल रहा था ना सिर्फ लिखा हुआ काट रहा था बल्कि डायरी के पन्ने पन्ने भी कर दिए… उसका हंसता चेहरा अचानक उदास हो गया क्योकि दो साल की मेहनत की मेहनत पर पानी फेर दिया …
उसका हंसता चेहरा अचानक उदास हो गया क्योकि दो साल की मेहनत की मेहनत पर पानी फेर दिया … अब नए सिरे से कैसे लिखूगी … मै उसका दर्द समझ सकती थी क्योकि एक समय था जब मैं दो साल नही दस साल पीछे चली गई थी उसकी खैर लम्बी कहानी है वो कल बताऊगी …
फिलहाल तो मै ये सोच रही हूं कि काश उसने भी ये कही सेव करा होता तो इतना दुख नही होता … पहले की कमपेरेजिन में आज हमारे पास इतनी सुविधाए हैं कि हम सेव कर सकते हैं.. इसलिए हमें technology का फायदा जरुर उठाना चाहिए और ऐसी ना जाने कितनी जानकारी या बातें होती हैं जो न सिर्फ हमारे बल्कि दूसरो के काम आ सकती है सेव कर लेना चाहिए …
Google Top Searches India 2016 – अलविदा 2016 – Monica Gupta
Google Top Searches India 2016 – अलविदा 2016 – आज 31 दिसम्बर है और मैं कल गूगल पर सर्च करने में जुटी हुई थी कि तभी ध्यान गया कि गूगल ने हर साल की तरह लिस्ट read more at monicagupta.info
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply