वास्तु के अनुसार घर का नक्शा बनवाना कितना जरुरी – हम सभी में क्रेज होता है… Vastu ke Anusar Ghar ka Naksha – पर वास्तुशास्त्र के नियम क्या हैंं, वास्तु दोष क्या होता हैैै, वास्तुशास्त्र के अनुसार घर कैसा बनवाएं… वास्तु शास्त्र टिप्स क्या हैंं ? या वास्तु के अनुसार घर का नक्शा कैसा हो.. घर का वास्तुशास्त्र कैसा हो. कई बार समझ नही आता कि क्या सही है और क्या गलत. आज इसी कंफ्यूजन मे हूं … चलिए आपको बात बताती हूं आप राय दीजिए ..
वास्तु के अनुसार घर का नक्शा बनवाना कितना जरुरी
हुआ ये कि मेरी एक जानकार ने नया घर बनाया है जब मुहुर्त था तब मैं जा नही पाई … आज जब गई तो वाकई बहुत शानदार घर बनाया हुआ था … उसके घर उसी के कोई परिचित चाचा आए हुए थे और पूरे घर का मुआयना करते हुए गुस्सा हो रहे थे वास्तु शास्त्र का ख्याल नही रखा … रसोई की दिशा ठीक नही है … ड्राईंग रुम सही नही बनाया … ये दरवाजा अंदर खुलना चाहिए था …
फिर वो बोले कि उन्होनें भी अपना नया घर बनाया है और हर जगह के हिसाब से ही रखा है.
अपने नए घर में हर कमरे मे बाथरुम में, छ्त पर हर जगह उसी को ध्यान में रखते हुए उसी हिसाब से किया है . रुपये पैसे की भी कोई चिंता नही की. क्योकि अगर हम वास्तु के हिसाब से चलते हैं तो जिंदगी भर कभी कोई परेशानी या दिक्कत नही आती.
उसे लम्बा चौडा भाषण दे डाला. क्योकि वो बुजुर्ग थे इसलिए मेरी जानकार ज्यादा नही बोली बस सुनती रही … चाय सर्व करते हुए उसने उनसे पूछा कि चाचा जी चाची कैसे हैं और गोलू का रिजल्ट कैसा रहा …
इस पर चाय पीते पीते वो बोले कि पिछ्ले महीने तेरी चाची का पांव फिसल गया था वो बेड रेस्ट पर है और गोलू अब की बार दसवी में फेल हो गया …और चाय पीकर वो चलते बनें …
अब आप बताईए … जो मैं बात कर रही थी कि कई बार समझ नही आता … मेरी जानकार के चाचा जी जिन्होने खूब पैसा खर्च करके अगर वास्तु करवाया तो उन्हें दुख तकलीफ किसलिए झेलनी पड रही है …और मेरी जानकार की बेटी अपनी क्लास में फर्स्ट आई है … और उसके पति की हाल ही में प्रोमोशन भी हुई है कह कर वो चलते बने..
मैं चुप थी, हैरान थी और मेरे सहेली भी !!!
जरुर बताईएगा वास्तु के अनुसार घर का नक्शा बनवाना कितना जरुरी
वास्तु शास्त्र नहीं, कर्म पर विश्वास करो, vastu shastra tips for home , vastu tips in hindi , vastu shastra , vastu shastra for home in hindi , complete vastu shastra ,
वास्तु के अनुसार घर का नक्शा , वास्तुशास्त्र के नियम , घर का वास्तुशास्त्र, वास्तु दोष , वास्तुशास्त्र के अनुसार घर , वास्तु शास्त्र टिप्स,
वास्तु के अनुसार घर का नक्शा बनवाना कितना जरुरी –
Leave a Reply