विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्टून प्रतियोगिता – National Level Cartoon Competition – World Environment Day पर अलग अलग प्रतियोगिताए आयोजित होती है ताकि लोगो में जागरुकता बढे.. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Cecb Board – Chhattisagrh Environment Conservation Board और कार्टून वॉच ने National Level Cartoon Competition का आयोजन किया..
विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्टून प्रतियोगिता – National Level Cartoon Competition
I AM WITH NATURE इस बार का विषय था. इस प्रतियोगिता में मैंनें भी हिस्सा लिया और मेरा कार्टून चुना भी गया..
बहुत खुशी हुई कि नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और सम्मान भी मिला और ये सब सम्भव हो पाया है, फेसबुक की वजह से, ब्लॉग की वजह से … जिसनें मुझे एक मंच दिया कि मैं अपनी बात कार्टून या लेख के माध्यम से रख पाऊं और फिर मेरा सफर शुरु हुआ..
“दैनिक जागरण” में लगातार दो साल मुद्दा के तहत कार्टून प्रकाशित हुए और इसी बीच “दैनिक भास्कर “में भी कार्टून प्रकाशित होते रहे और कार्टून पर बनी सबसे पुरानी पत्रिका ” कार्टून वॉच” में भी समय समय पर कार्टून प्रकाशित होते रहे और इसी बीच एक कार्टूनिस्ट होने के नाते राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मिलने का मौका मिला …
इसके इलावा कार्टून क्षेत्र में और भी बहुत उपलब्धियां रहीं और सफर जारी है…
Leave a Reply