सफल होना है तो – सफल होने के उपाय – सफल होना है तो धैर्य Patience रखना पडेगा – सफल होने के उपाय क्या हैं हम अक्सर खोजते रहते हैं कामयाब होने के तरीके. आईए आज आपको एक उपाय तो बताती हूं
सफल होना है तो – सफल होने के उपाय
सफल होना है तो धैर्य रखना पडेगा …
जल्दबाजी का नतीजा अच्छा नही होता … Patience (पेशन्स/पेशॅन्स) धैर्य पैशेंस रहा ही नही …
पर हम जल्दबाज बहुत हैं हममे पैशंस नही हैं ?? बस सब जल्दी जल्दी मिल जाए .. कुछ समय पहले एक महिला ने मुझे मैसेज किया कि वो लेखिका कैसे बन सकती है मैंनें उसे कुछ टिप्स दीं… कुछ समय बाद फिर उसका मैसेज आया कि मुझे पत्रकार बनना है कैसे बनूं … अब ऐसे तो कैसे होगा जो भी लाईफ में बनना है उसके लिए संयम तो रखना ही पडेगा …समय लगता है पर जल्दबाजी में हम अपना ही नुकसान कर लेते हैं
इसी से मिलती जुलती एक कहानी भी पढी मैने नेट पर
एक आदमी होता है उसमे भी धैर्य नही था … बस जल्दी जल्दी सब मिल जाए जैसी सोच रखता था जब कुछ नही मिला तो मरने नदी पर जाता है , वहां एक साधू उसे देखते हैं और उसे ऐसा करने से रोकते हैं और युवक की बात को सुन कर कहा, कि मेरे पास एक कला है, जिससे ऐसा जादुई घड़ा बन जायेगा जो भी इस घड़े से मांगोगे, ये जादुई घड़ा पूरी कर देगा, पर जिस दिन ये घड़ा फूट गया, उसी समय, जो कुछ भी इस घड़े ने दिया है, वह सब गायब हो जायेगा।
अगर तुम मेरी 2 साल तक सेवा करो, तो ये घड़ा, मैं तुम्हे दे सकता हूँ और, अगर 5 साल तक तुम मेरी सेवा करो, तो मैं, ये घड़ा बनाने की कला तुम्हे सिखा दूंगा। बोलो तुम क्या चाहते
हो, आदमी था जल्दबाज … उसके लिए तो 2 साल भी बहुत लम्बा समय था …
आदमी ने कहा, महाराज मैं तो 2 साल ही आप की सेवा करना चाहूँगा , मुझे तो जल्द से जल्द, बस ये घड़ा ही चाहिए, मैं इसे बहुत संभाल कर रखूँगा, कभी फूटने ही नहीं दूंगा
इस तरह 2 साल सेवा करने के बाद, युवक ने वो घड़ा प्राप्त कर लिया, और अपने घर पहुँच गया
उसने घड़े से अपनी हर इच्छा पूरी करवानी शुरू कर दी, महल बनवाया, नौकर चाकर मांगे,
सभी को अपनी शान शौकत दिखाने लगा,
सभी को बुला-बुला कर दावतें देने लगा और शराब भी पीनी शुरू कर दी और एक दिन नशें में ठोकर लगने से घड़ा गिर गया और फूट गया. घड़ा फूटते ही सभी कुछ गायब हो गया,
अब युवक सोचने लगा कि काश मैंने जल्दबाजी न की होती और घड़ा बनाने की विद्या सीख ली होती, तो आज कंगाल न होता।
धैर्य से संयम से काम लेना चाहिए मन को विचलित नही होने देना चाहिए … आते हैं मन में बहुत सारे विचार पर … ज्ञान का सच्चा साथी साथी है फोकस रखना चाहिए और पैशेंस भी
आप कुछ न कुछ जरुर करोगे … हौंसला रखो वो मंजर भी आएगा जब प्यासे के पास समुद्र चल कर आएगा …बडे सपने पाने वालो को बहुत पडाव से गुजरना पडता है पहले मजाक उडाएगें, अनदेखी करते हैं साथ छोड देंगें, विरोध करेंगे पर बाद में यही कहेंगे कि हमें तो पता था ..और फिर आप जीत जाते हैं
काम मे सफलता , कामयाब होने के तरीके , सफलता के सूत्र , कामयाबी की राह ,
संघर्षमय जीवन , जीवन एक संघर्ष है.
Leave a Reply