माँ का प्यार ऐसा ही होता है – maa ka pyar aisa hi hota hai – ईश्वर का दूसरा रुप है मां – बचपन में लगी चोट और माँ की हलकी सी फूंक करना और ये कहना अभी ठीक हो जाएगा … ऐसा मरहम अभी तक नही बना..
माँ का प्यार ऐसा ही होता है
मां का प्यार होता ही ऐसा है … मैने पढा कि सिर्फ एक दिन ही ऐसा होता है जब बच्चा रोया और मां हंसी मुस्कुराई हो … और जानते हैं वो कब होता है वो होता है तब जब बच्चे का जन्म होता है उसका पहला रोना …
उसकी रोने की आवाज सुनकर मुस्कुरा उठती है और सारी जिंदगी उसकी आखों में आसू नही देख सकती … और हैरानी की बात है कि मां और बच्चों के बीच में लडाई होती भी बहुत है … एक ऐसी ही कहानी मैने पढी कुछ कुछ समय पहले
एक बार एक बेटे का अपनी मां के साथ झगडा होता है और वो गुस्से में घर से बाहर चला जाता है … देर रात को उसे भूख लगती है और जेब में पैसे भी नही होते … सामने एक ढाबा खुला होता है वो चुपचाप उसके सामने बैठ जाता है … थोडी देर तक तो ढाबे का मालिक उसे देखता है … फिर उसके पास आता है पूछ्ता है खाना खाओगे … वो हामी भरता है पर बोलता है पैसे नही हैं वो इशारा करता है कि अंदर आ जाओ … और खाना खाते खाते बोलता है कि आप कितने अच्छे हैं आँसू पोंछते हुए कहा.
आपने मुझे खाना पूछा और मम्मी ने गुस्से मे जाने को बोल दिया …. वह निष्ठुर हैं.
माँ का प्यार ऐसा ही होता है
दुकानदार ने गहरी साँस ली :
बेटा, तुम ऐसा क्यों सोच रहे हो दोबारा सोचो. मैंने तो तुम्हें सिर्फ एक बार खाने को दिया और तुम्हें कृतज्ञता GRATEFUL हो तुम्हारी माँ ने तुम्हें बचपन से पाला है. तुम उनके प्रति आभारी Thankful क्यों नहीं हो? तुमने उनकी अवज्ञा क्यों की?
ऐसा सुनने पर वो हैरान हो गया …
कि सही में “मैंने ऐसा क्यों नहीं सोचा? एक अजनबी ने मुझे कितनी बडी बात का अहसास करवाया री माँ ने बचपन से मेरी देखभाल की है और मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ, ज़रा भी नहीं.”
घर लौट आता है और सोचता है कि मां क्या कहेंगी जब घर पहुंचता है तो देखता है कि मां घर के बाह्र ही खडी इंतजार कर रही थी और मां कहतीं है कि कहा रह गए थे कब से इंतजार कर रही हूं खान भी ठंडा हो रहा है … आ जल्दी … और वो मां के लिपट जाता है … और सॉरी बोलता है
बचपन में लगी चोट मां की हलकी सी फूंक करना और ये कहना अभी ठीक हो जाएगा … ऐसा मरहम अभी तल्क नही बना …
हर दिन मदर्स डे , मां की दुआ, माँ पर सुविचार ,माँ की ममता , माँ का महत्व , माँ की ममता और माँ का महत्व जानिए , माँ का प्यार , ईश्वर का दूसरा रुप है मां ,
माँ का प्यार ऐसा ही होता है
Leave a Reply