Swachh Bharat Mission-Gramin – Tarkanwali
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गांव तरकावाली , सिरसा , हरियाणा, सफलता की कहानी success story
स्वच्छ्ता अभियान गांव गांव मे जोर शोर से चला और अच्छी बात यह भी रही कि उन्होने दिल से अपनाया और स्वच्छ्ता ला कर दिखाई. जब गांव वालो से बात की तो जहां स्कूली बच्चे स्वच्छ्ता देख कर बहुत उत्साहित थे और बढ चढ कर इस अभियान में हिस्सा लिया वही गांव की चंदो ताई ने बताया कि सभी ने मिल कर बहुत बढिया काम किया है.
गांव की महिला संतोष भी बहुत उत्साहित थी उन्होने बताया कि पहले लोग माने नही बोले की बाहर शौच जाएगें इअस पर उसने कहा कि ठीक है आप बाहर शौच जाओ हम मिट्टी डाल दिया करेंगें …
वही स्कूल टीचर ने बताया कि स्कूल में सुबह सवेरे प्रार्थना के समय स्वच्छता का महत्व समझाया जाता ताकि बच्चे समझे और स्वच्छ्ता अपनाए..
कुल मिला कर बच्चे, बडे युवा और बुजुर्ग सभी की मेहनत रंग लाई all are very happy … They are singing and dancing …
Leave a Reply