Way to Relax Mind through Blogging – आज की busy life में हम Relax होने के तरीके खोजते रहते हैं ताकि दिमाग किसी तरह से stress free हो जाए इसलिए How to relax our mind या stress free life जैसे टाईटल ही खोजते रहतें हैं. आईए जाने कि आज के ई युग में रिलेक्स कैसे हो रहे हैं.
Way to Relax Mind through Blogging
आज Relaxation का दूसरा नाम है ब्लागिंग.. जी हां आपने बिल्कुल सही पढा. हम सभी आराम के कुछ पल खोजते हैं और उन पलों मे जी कर हम तरोताजा हो जाते हैं.
Way to Relax Mind through Blogging
मान लीजिए एक बच्चा सुबह से पढाई में लगा हुआ है न किसी दोस्त से फोन,न कोई मैसेज. अगर हम उसे कहेंगें कि आधा घंटा आराम कर लो तो उनका आराम होगा मोबाईल से मैसेज करना, चैट करना और देखते ही देखते वो फ्रैश हो जाएगा.
वही एक महिला दिन भर के घरेलू काम से बोर हो गई है तो आमतौर पर उसका रिलेक्सेशन होगा टीवी सीरियल देखना और कुछ ही देर में वो रिलेक्स होकर वापिस काम पर जुट जाएगी.
और ठीक इसी तरह बहुत लोगों रिलेक्स होने के लिए डायरी लिखा करते थे.जिसमें वो अपनी भावनाए, अपना अनुभव लिखते थे. आज इंटरनेट के जमाने में डायरी का परिवर्तित रुप है ब्लाग. जिसमे ब्लागिंग करते समय न सिर्फ अपनी बात बल्कि उसके साथ साथ तस्वीरे, ऑडियो-वीडियो भी अपलोड करते हैं और उसे पब्लिश करते ही पूरी दुनिया से जुड जाते हैं.
Way to Relax Mind through Blogging
जहां आज ब्लागिंग को करियर रुप मे देखने लगें हैं वही ब्लागिंग आज एक पैशन भी बन गया है.
जिसकी वजह है नेट का बढता क्रेज क्योंकि हम 24 घंटे नेट से जुडे रहते हैं पल पल की खबर रखते हैं स्वाभाविक है कि मन में ढेर सारे विचारों का भी आवागमन चलता रहता हैं और उन्हें ब्लॉगिंग के माध्यम से ना सिर्फ पूरी दुनिया से share करते हैं
बल्कि उसके जवाब में मिली ढेरों प्रतिक्रियाओं से वो अपने ज्ञान, अपनी नॉलिज अपने अनुभव को बढाते भी हैं और blog writing से जो अलग पहचान, अलग नाम मिलता है उसका तो नशा ही अलग होता है. पलक झपकते ही हम और हमारा ब्लॉग किसी के लिए प्रेरणा भी बन सकता है.
अब तो पुरुष ही नही बल्कि ladies भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बढ चढ कर आगे आ रही हैं और अपने विचार, अपनी क्रिएटिविटी सांझा कर रही हैं.
ब्लॉगिंग इसलिए भी पहली पसन्द बनता जा रहा है क्योकि ये आय उत्पन्न का साधन भी है यानि एक पंथ दो काज. अपना नाम, अपनी पहचान के साथ साथ income generate करना इसके लाजवाब फायदों में से एक है..
How to start a blog and make money
तो अगर आप भी भागदौड भरी जिंदगी में कुछ पल रिलेक्स करना चहते हैं तो ब्लॉगिंग कीजिए और अगर आपको इसकी जानकारी नही या और जानना चाहते हैं तो रिलेक्स …. और SetUpMyBlog पर क्लिक कीजिए…
Photo by Toby Hart
Photo by SabrinaxoxoHannu (¸.•*´ ♥ ßℓ٥ցցℯ®
Photo by Lady Masta
Leave a Reply