What Makes You Look Attractive – कैसे बनें सबकी पसंद – खूबसूरत कैसे बनें – खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नही होते पर अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं… और ये बात बिल्कुल सच है.. कुछ लोगो में कुछ खास बात ऐसी होती हैं जो खूबसूरती पर ही भारी पड जाती हैं और हम तुरंत उनसे प्रभावित हो जाते हैं…
What Makes You Look Attractive – कैसे बनें सबकी पसंद – खूबसूरत कैसे बनें –
आपके मन में भी जरुर आ रहा होगा कि कि अगर हम किसी को प्रभावित करना चाहें तो कैसे कर सकते हैं बातें तो बहुत सारी हैं पर मैं कुछ एक बातें फिलहाल बताऊंगी जो हमारे आपके रोजमर्रा के जीवन में होती हैं..
प्रभावित करने के लिए
इसके लिए सबसे पहले अपने से शुरुआत करनी होगी… कैसे ??.. हम जो हैं वही बनें दिखावा नही करें .. हम क्या करते हैं कि दिखावे के चक्कर में हम अक्सर मजाक का कारण बन जाते हैं.. बन कर बोलना , हाव भाव दिखा कर बोलना, जो नही हैं वो दिखावे का प्रयास नही करना चाहिए हमें अच्छा बनना पडेगा.. अच्छी भाषा का इस्तेमाल करना होगा.. एक सुलझे हुए इंसान.. हमें खुद ओर्गेनाईज रहना होगा… खुद ही मैस रहेंगें, खुद मे ही आत्मविश्वास की कमी होगी, खुद ही बात बात पर दूसरों का मुंह ताकेंगें तो कैसे बात बनेगी… तो सबसे पहले तो खुद को मजबूत बनाना है.. अपने भीतर कमी को insecurities असुरक्षा के कारण खोज कर उसे दूर कीजिए अपने आपको मजबूत बनाईए
दूसरे की सुनिए..
आज सोच रहे होंगें कि क्या हुआ सुनते तो हैं … सुनते मतलब ध्यान से सुनिए, दिल से सुनिए… ये नही कि हां मैं सुन रही हूं और एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकल रहा है और मेरा दिमाग कहीं और चल रहा है यानि मैं मैं वहां present तो हूं पर mentally absent हूं.. ये नही होना चाहिए.. मैं किसी से बात कर रही हूं वो मोबाईल पर लगा हुआ है … ऐसे नही … सुनिए फिजिकली तो आप हैं हीं पर मैंटली भी वहां रहिए..
अपनी याद अच्छी रखिए..
कैसे ?? मुझे एक महिला मिली .. हमने कुछ देर बात की और उसने मुझे अपनी फैमली की एक प्रोब्लम के बारे में बताया… अगली बार जब मैं उससे मिली तो हैलो करने बाद मैंनें उससे पूछा कि क्या अब सब ठीक है.. पिछ्ली बार जो आपने बताई थी वो प्रोब्लम … सामने वाला जरुर मन ही मन खुश हो जाएगा.. कि अरे वाह इन्हें तो वो बात याद है … हम बात ही नही करेंगें पूछ्गें ही नही तो दूसरा भी हमारी बात पर किसलिए इंटरस्ट लेगा…
नाम भी याद रखें..
जिससे हम मिलते हैं उनका नाम भी याद रखें .. ज्यादातर हम एक दो मुलाकात में नाम पर ध्यान नही देते .. अरे वो क्या नाम है उसका.. जो उस पार्टी में मिली थी .. जिसने लाल साडी पहनी हुई थी… वो शर्मा जी से बात भी कर रही थी… पर नाम याद नही आ रहा… जबकि एक ही मुलाकात में हम नाम याद रखेंगें और कभी और कहीं मिले तो हम बोलते हैं कि अरे कमाल है आपको कैसे भूल सकता हूं हम जैन साहब की पार्टी मे आपसे मिले थे… और सामने वाला प्रभावित न हो ऐसा हो ही नही सकता.. इससे क्या होगा कि जाने अंजाने आपने उसकी importance feel करवा दी…
दुख हो या सुख साथ दीजिए…
पहले किसी का बिजनेस बहुत अच्छा था तब आपका जाना बहुत बार होता था पर अब उसे बहुत नुकसान हो गया तो आपने भी जाना बंद कर दिया… पहले एक सरकारी नौकरी में था तब आप बहुत बार जाया करते थे.. घंटो बैठा करते थे पर अब जब वो रिटायर हो गए तो आपके लिए भी किसी काम के नही रहे तो जाना बंद कर दिया .. इससे उन्हें लगेगा कि है कि आप mean हैं… जब काम था तब आया करते थे … अब नही… तो इससे उनका रवैया हमारे प्रति नकारात्मक हो जाएगा..
खास महसूस करवाईए..
जैसाकि कि मान लीजिए मैं किसी उलझन में हूं और मेरी सहेली आती है और मैं उसे बोलती हूं कि चलो अब मणि आ गई ये मुझे गाईड करेगी कि मुझे क्या करना चाहिए… यानि मैंने उसे खास महसूस करवाया कि उसके आने से मेरी प्रोब्लम हल हो जाएगी…
Leave a Reply