What Not to Do on Diwali – दीपावली के दिन न करें ये काम – What to Do on Diwali – जगमग जगमग दीप जलाए लाखों और हजारों ही, धरती पर आकाश आ गया सेना लिए सितारों की.. इस दीवाली में मिले आपको खुशियां हजार, मुबारक हो आपको ये दीवाली का ये त्यौहार…. दीपावली बहुत खूबसूरत त्योहार है.. जिसका इंतजार न सिर्फ बच्चों को रह्ता है बल्कि बडे और बुजुर्ग भी इसका इंतजार करते है और सभी मिलक कर खूब हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं..
बहुत सारी ऐसी बातें होती हैंजो हम सोच कर रखते हैं कि दीपावली पर ये करेंगें वो करेंगें.. पर आज मैं आपको बता रही हूं 9 बातें कि दीपावली पर न करें ये काम…
What Not to Do on Diwali
1.सबसे पहली Planning करना avoid नहीं कीजिए.. आपने सारा दिन क्या क्या करना है इस बात की प्लॉनिंग
2.गंदगी न रखें
3.आलस न करें
4.झगडा नहीं करें
5.नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहे..
6. प्रदूषण नहीं फैलाएं Air Pollution/ Noise Pollution शोर शराबा नहीं उंची लाऊड स्पीकर नही, पटाखे नहीं
7.तनाव नहीं रखें.. काम का..
8.Same Gift Gift नहीं दीजिए…इस त्योहार में उपहार की बहुत महत्ता रहती है.. तो बहुत सोच स्मझ कर देना चाहिए.. पहली बार तो कोई उपहार आए उसे एक बार देख कर ही आगे देना चाहिए.. कई बार पैंकिंग करवाते समय कोई अपना वीजिटिंग कार्ड अंदर रखवा देता है तो ये जिसे मिलेगा उसे भी अजीब लगेगा.. कई बार किसी ने मिठाई दी और खोए की है और वो खराब सी हो गई.. तो वो भी बहुत बुरा लगेगा… embarrassing आपके लिए भी होगा..
9.मन में नफरत, ईर्ष्या, ग्रज नहीं रखनी .. त्योहार हमें कोई न सीख जरुर देकर जाते हैं तो मिल कर आपस में रहना सीखना चाहिए…प्यार से रहना चाहिए और प्यार बांटना चाहिए… एक दीए की लौ से दूसरे दीए को जलाते हैं ऐसे ही प्यार से प्यार फैलाना चाहिए..
इस दीवाली में मिले आपको खुशियां हजार,
मुबारक हो आपको ये दीवाली का ये त्यौहार
What Not to Do on Diwali – दीपावली के दिन न करें ये काम – What to Do on Diwali – Monica Gupta
Leave a Reply