ये जिंदगी का फंडा है बॉस – हम सब भारतीय है – कई बार कुछ ऐसा देखने पढने को मिल जाता है जोकि सोच ही बदल देता है – सबक जिंदगी का मिल जाता है Management Funda of N Raghuraman , N Raghuraman जी के फंडा आपके मोबाइल फारवर्ड में वैल्यू होनी चाहिए ने बहुत प्रभावित किया ….ऐसा क्यों होता है .
ये जिंदगी का फंडा है बॉस – हम सब भारतीय है
बहुत समय पहले शाहरुख खान की मूवी देखी थी चक दे इंडिया उसमे जब वो हॉकी टीम बना रहे होते हैं और जब स्लेक्ट हुई प्लेयर्स आती हैं और अपनी अपनी स्टेट का नाम बोलती हैं तब एक डायलॉग था कि मुझे states के नाम न दिखाई देते है न सुनाई देते हैं सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है I-N-D-I-A.
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
यकीन मानिए ये डायलॉग मेरे जहन में बैठ गया था और मुझे बहुत ही अच्छा लगा था कि ये होता है अपने देश के प्रति प्रेम … !! और आज कुछ ऐसा पढने को मिला कि मन एक बार फिर बहुत सोचने को मजबूर हो गया …
Management Funda of N Raghuraman , N Raghuraman
मैं एन रघुरामन जी का फंडा नियमित पढती हूं आज के फंडा में उन्होनें एक वीडियों का जिक्र किया जोकि उनके कुलीग ने भेजी थी … वीडियो की सारी बात तो नही पर जिस बात ने मेरे दिल को छुआ वो इस तरह से है
वीडियो की सारी बात तो नही पर जिस बात ने मेरे दिल को छुआ वो इस तरह से है कि होली का त्योहार है और एक व्यक्ति अपने बचपन को याद कर रहे हैं जब भी त्योहार आते तो स्कूल में उसी त्योहार के बारे में लिखने को बोला जाता … …
होली पर भी ऐसा ही हुआ .. हिंदी के टीचर ने जब पढ कर सुनाने को बोला तो उन्होनें बताया कि
होली हिंदुओ का महत्वपूर्ण है वसंत के आरम्भ में इसे मनाया जाता है हर हिंदू इसे धूमधाम और उत्साह से मनाता है … जैसे ही वो अगली लाईन बोलने लगते हैं टीचर रोक देते हैं और बोलते हैं कि क्या तुमने इसे कॉपी किया है …
इस पर उनसे कहा कि जी नही और उए कहते ही जोरदार चांटा पडा…और बोले कि अगर तुम मान जाते कि कॉपी किया है तो मैं नही मारता पर जब जब तुमने कहां कि खुद लिखा है इसलिए मारा… सब बच्चे हैरान .. कि मास्टर जी को क्या हुआ …
तभी उन्होने एक अन्य छात्र अब्दुल को देखा और पूछा कि क्या तुम होली मनाते हो तभी पीछे से आवाज आई कि ये तो सबसे ज्यादा
खेलता है अभी भी इसके बस्ते में रंग रखे हैं …
टीचर ने समझाया कि त्योहार हिंदू मुस्लमान नही होता … त्योहार सिर्फ त्योहार होता है वाकई …
कभी सोचा नही था इस बारे में दीपावली हो या होली … ये लाईन तो रटा लगा कर ही रखते थे कि होली हिन्दुआ का त्योहार है … पर वाकई टीचर ने जो सीख दी वो वाकई सोचने पर मजबूर कर गई …
जीवन का बहुत बडा सबक है … जैसा कि वो डायलॉग कि मुझेstates के नाम न दिखाई देते है न सुनाई देते हैं फार्वर्ड करते रहना चाहिए
मेरा भारत महान …और हम सब भारतीय हैं अपनी मंजिल एक है … हम सब भारतीय है – ये जिंदगी का फंडा है, एन. रघुरामन मैनेजमेंट फंडा , n raghuraman , रघुरामन- मैनेजमेंट फंडा , N Raghuraman Management Funda in Dainik Bhaskar, हम सब भारतीय है, त्योहारों का देश भारत, मेरा भारत महान, एन रघुरामन , मैनेजमैंट फंडा , जिंदगी का फंडा ये है , सोच बदल गई , ऐसा क्यों होता है, त्योहारों का देश भारत,
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply