ये हौसला कैसे झुके – आत्मविश्वास कमजोर न करें- yeh hausla kaise jhuke – मनोबल मजबूत रखतेे हुए हमेंं आगे बढना होगा . मोटिवेशनल विचार . बहुत बार ऐसा होता है हम मेहनत करते जाते हैं … करते जाते हैं पर कोई न हमारी तरफ ध्यान देता और और न हमें प्रोत्साहित करता … तो क्या करना चाहिए ??? … मेहनत छोड देनी चाहिए … नही … बल्कि … हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए और बस अपने लक्ष्य की ओर जुटे रहना चाहिए … बस … चाहे कोई प्रशंसा करे या न करें पर यकीन मानिए जब हम सफल होंगें तो सब हमारे पीछे हो जाएगें …
ये हौसला कैसे झुके – आत्मविश्वास कमजोर न करें
ये बात हाल ही मैंने महसूस की देखी और एक सबक मिला.
हुआ ये … भारत पाकिस्तान का क्रिकेट फाईनल मैच था …मैंने पढा था कि भारत पाक फाईनल मैच 100 करोड लोग देखेंगें यानि दुनिया का हर आठवाँ व्यक्ति मैच देखेगा .और मीडिया भी पूरे दिन यही कवरेज दिखा रहा था कि भारत पाक मैच है … और मैच शुरु हुआ और जब भारत ने खेलना शुरु किया और आऊट होते चले गए …
तो अचानक मीडिया ने वहां से ध्यान हटाकर एक दूसरी खबर पर कर लिया वो खबर हॉकी की थी ये मैच भी लंदन में ही हो रहा था पर जानकारी ही नही थी क्योकि प्रमुखता क्रिकेट को ही दी हुई थी … पता लगा कि लंदन में खेले जा रहे
वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया. … वहां भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी था … और वो मैच जीत गया …
सबक ये मिला कि हॉकी की खबर को जरा भी प्रमुखता नही दी गई … वो भी भारत पाकिस्तान का था … किसी को इतने इम्पोर्टेंट मैच की जानकारी भी नही थी … पर इस बात से खिलाडियों को कोई फर्क नही पडा … तो क्या खिलाडियों ने खेलना छोड दिया कि हमें प्रमुखता नही दे रहे तो हम अच्छा खेले या बुरा क्या फर्क पडता है …
जीत पर फर्क इतना जबरदस्त पडा कि पूरा मीडिया हॉकी की खबर पर चला गया और देखते ही देखते हॉकी की खबर ब्रेकिंग न्यूज बन गई …और सभी चैनल पर न्यूज पेपर पर यही सुर्खियां रही … इसीलिए मैं कह रही हूं कि बस कोई कुछ कहे न के बस जुटे रहना चाहिए …
इसी खबर के दौरान मैंने सुना एक और नाम किदांम्बी श्रीकांत …अब बताईए कि किदांम्बी श्रीकांत का नाम सुना है हाल ही में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने इंडोनेशियन ओपन खिताब जीत लिया है.
ऐसे और भी बहुत सारे नाम हैं जो अचानक उभर कर आए हैं और हैड लाईन बन गए … मैदान कोई भी हो … चाहे खेल का या कोई भी जरुरत बस इसी बात की है कि बस जुटे रहिए… क्या पता एक दिना आपका नाम सुर्खियों में हो …
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे …
कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी – Motivational Videos – YouTube
कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी – Motivational & Personal Development Videos in Hindi by Monica Gupta… http://www.monicagupta.i… कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी – Motivational Videos – YouTube
ये हौसला कैसे झुके, ये आरजू कैसे रुके ? मंजिल मुश्किल तो क्या,. धुंधला साहिल तो क्या. तनहा ये दिल तो क्या हो.. राह पे काँटे बिखरे अगर. उसपे तो फिर भी चलना ही है. .शाम छुपा ले, सूरज मगर. रात को इक दिन ढलना ही है. रुत ये टल जाएगी, हिम्मत रंग लाएगी
सुबह फिर आएगी हो….
ये हौसला कैसे झुके, ये आरजू कैसे रुके
मनोबल मजबूत , आत्मविश्वास क्या है , मनोबल, आत्मविश्वास कमजोर न करें, हौसला, हौसला हो बुलंद , मोटिवेशनल विचार ,
Leave a Reply