You might be hurt – Be Careful
कई बार बात कुछ भी नही होती यानि बहुत छोटी सी मामूली सी बात होती है पर हमें भीतर तक विचलित कर जाती है. ऐसा ही कुछ दिन पहले मणि के साथ हुआ.
कुछ दिनों पहले मणि ने बताया कि उसके घर से जो sweeper कूडा लेने आता था उसकी death हो गई और उसकी जगह दूसरा जमादार आने लगा. उस जमादार के साथ एक छोटा बच्चा भी आता. मणि को वो बच्चा बहुत मासूम लगा इसलिए वो उस बच्चे से अक्सर बात करके कभी बिस्कुट तो कभी फल दे देती.
मुझे भी उसने एक दो बार उस बच्चे के बारे में बताया था. कल वो कही बाहर गई हुई थी. पीछे से जमादार कूडा लेने आ गया. इतने में वो भी घर पहुंची. वो कुछ बोलने को हुई ही थी कि उसने देखा कि दोनों का जमादार और बच्चा , ध्यान घर की तरफ ही था और वो बच्चा जिसे मणि अकसर फल या बिस्कुट देती वो बोल रहा था कि देखियों वो अभी बाहर आएगी और नकल उतारते हुए बोलने लगा कि बेटा बिस्कुट खाओगे… ये लो फल खाओ .. और कहता कहता जोर जोर से हंसने लगा..
मणि सकते में आ गई जिस बच्चे को वो इतना मासूम समझती थी आज कैसे मजाक उडा रहा है इतने में बच्चे का और जमादार का ध्यान पीछे खडी मणि की ओर गया और दोनों एक दम चुप हो गए. जैसे मानों सांप सूंध गया हो..
उस दिन के बाद से दो चार बार वो बच्चा कूडा लेने आया पर मणि ने उससे बात नही की. बस चुपचाप कूडा डाल कर अंदर चली जाती. वैसे मणि ने जब मुझे यह बात बताई तो मैने उसे समझाया कि अरे !! वो तो ठहरा बच्चा !! ज्यादा सोचने की जरुरत नही… मस्त रह .. पर मैं सोच रही हूं कि हमारी जिंदगी में कई बार ऐसी छोटी छोटी बातें हो जाती हैं अक्सर ऐसी बात दिल दुखा जाती हैं इसलिए हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि कभी भी जाने या अंजाने कुछ ऐसा न करें कि किसी का दिल दुखें … बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए !!
You might be hurt – Be Careful आपको कैसा लगा ?? जरुर बताईएगा और अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे सब्सक्राईब भी जरुर कीजिएगा !!!
Photo by Bevie Oh
Photo by Bevie Oh
Leave a Reply