जिंदगी न मिलेगी दोबारा – एक प्रेरक कहानी – दो मिनट जिंदगी बहुत कीमती है .. कोई भी काम करने से पहले दो मिनट रुक कर जरुर सोचिए वरना ऐसा न हो बाद में पछ्ताना से भी कुछ न बने
जिंदगी न मिलेगी दोबारा – एक प्रेरक कहानी
दो मिनट में कल शाम मार्किट मे बहुत रश था चौराहे पर जब रेड लाईट हुई फिर भी सब भागने की कर रहे थे … कि किसी भी तरह से बस सडक क्रास कर ले और कुछ लोग तो इतने बेसब्र थे कि उन्होने रेड लाईट मे ही क्रास कर लिया…
बहुत ज्यादा impatient: हो गए हैं हम जो कि वाकई मे सही नही है इससे खतरा तो बढता ही है और नुकसान भी ऐसा हो जाता है जिसकी भरपाई शायद कभी नही हो सकती … …
जिंदगी न मिलेगी दोबारा – एक प्रेरक कहानी
बात सिर्फ दो मिनट की ही होती है … पर उसकी अहमियत समझनी चाहिए … एक कहानी भी पढी थी मैने और बहुत अच्छी भी थी…
होता क्या है कि एक आदमी बहुत अमीर बनना चहता है और वो विदेश चला जाता है तब उसकी बेटी बहुत छोटी सी होती है …
बहुत साल बाद लगभग 20 साल बाद खूब पैसा कमाने के बाद वो अपने घर वापिस लौटता है रास्ते में उसे एक ज्ञानी पंडित मिलते हैं वो उस आदमी को बताते हैं कि उन्होने बहुत ज्ञान अर्जित किया है तो वो आदमी कहता है कि मुझे भी कुछ ज्ञान दीजिए इस पर वो बोलते हैं कि 500 मुद्राए देनी पडेगी उस आदमी को बहुत ज्यादा लगती है पर फिर भी वो 500 मुद्राए दे देता है इस पर वो महात्मा ज्ञान देते हैं कि कोई भी काम करने से पहले दो मिनट रुक कर जरुर सोचना वरना ऐसा न हो बाद में पछ्ताना से भी कुछ न बने …
वो आदमी सोचता है कि ये क्या ज्ञान हुआ पर फिर भी वो घर चल पडता है … घर पहुंच कर वो ये सोचता है सरप्राईज दूंगा इसलिए चुपचाप पीछे दरवाजे से घर दाखिल होता है… अचानक वो देखता है कि उसके पलग पर कोई युवक सोया हुआ है उसे बहुत गुस्सा आता है अपनी पत्नी पर और वो जेब से गन निकालता है कि अभी मार देता हू अपनी पत्नी को पर तभी उसे ज्ञानी की बात याद आती है कि दो मिनट जरुर सोचना इसलिए एक पल के लिए वो पीछे हट जाते हैं … अचानक मेज पर रखा गिलास गिर जाता है और उसकी पत्नी उठ जाती है
अचानक पति को सामने खडा देख कर वो हैरान हो जाती है और फिर बहुत खुश हो जाती है और साथ लेटे युवक को उठा कर बोलती हैं बेटा उठो तुम्हारे पिता आए हैं आदमी हैरान रह जाता है कि बेटा ?? वो युवक अचानक उठता है और सिर पर बंधा कपडा गिर जाता है और उसके बाल बिखर जाते हैं …
वो आदमी फिर हैरान हो जाता है तो महिला बताती है कि ये हमारी बिटिया है समय ठीक नही है इसलिए इसे लडका बना कर रखती हूं बेटे की तरह पाला है इसे … उनके हाथ से गन गिर जाती है और दोनो को गले लगाकतर फूट फूट कर रोते हैं और सोचते हैं कि अगर मैने उनकी बात नही मानी होती दो मिनट रुक कर न सोचा होता तो अनर्थ ही हो जाता …
वैसे ऐसे पल हमारी जिंदगी में भी आते हैं जब सोचे समझे बिना कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे जिंदगी भर पछताने ही रहना पडता है इसलिए कुछ् भी करने से पहले गुस्सा करने से पहले लाल बत्ती क्रास करने से पहले दो मिनट जरुर ठहर कर सोचिएगा …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply