पति और पत्नी का रिश्ता कैसा हो – चाहे महिला होम मेकर हो या वर्किंग. सबसे पहले वो पत्नी है और पति पत्नी को मिलजुल कर ही परिवार की बगिया हरा भरा बनाना है … दोनो एक दूसरे के पूरक है… इसलिए जरुरी है दोनो प्यार दें सम्मान करें ताकि घर की बगिया महके . अगर आदमी की सफलता के पीछे औरत का हाथ होता हैं तो हर सफल महिला के पीछे उसके पति और परिवार का योगदान होता है….इसलिए एक दूसरे को प्यार दीजिए , सम्मान दीजिए और सहयोग कीजिए
पति और पत्नी का रिश्ता कैसा हो
कल मैं किसी काम से एक आफिस गई हुई थी वहां की डायरेक्टर के रुम में गई तो वो फोन कर रही थी कि बस मैं छ बजे तक सब्जी लेती हुई घर पहुंच जाउंगी फिर वाशिंग मशीन लगानी है और बेटे के स्कूल में जो प्रोजेक्ट मिला है वो करवाना है …
वाकई महिलाओं को कितना काम रहता है और फिर भी अपनी भूमिका कितनी अच्छी तरह निभाती है …
पति और पत्नी का रिश्ता कैसा हो
घर भी सम्भालना और आफिस भी … जब घर से सहयोग मिलता है तो काम का उत्साह बढता है पर जब घर वाले सहयोग ही नही करते तब तनाव बढ जाता है…
मुझे याद आई एक सहेली की बात जो आफिस मे काम करती थी और उसके आफिस के बॉस की शादी थी तो इनको invitation मिला जिसमे लिखा था Mrs Jain & Family … घर पर पति महोदय चिढ गए कि मेरे नाम से card नही है इसलिए मैं नही जाऊगा …
उस बेचारी को अपना बीमारी का बहाना करना पडा और किसी ओर के हाथ शगुन भिजवाना पडा… ये बात वाकई में दुख देती है कि जब महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकार काम कर रही हैं तो परिवार की तरफ से किसलिए सहयोग नही करते … रिश्ता अनमोल होता है जीवन संगिनी अद्दागिनी कहलाती है …
यही सोचते सोचते मैने नेट चला लिया तभी नजर news feed के एक स्टेटॆस पर गई.. असल में, मैं उस स्टेटस को पढना ही नही चाहती थी … क्योकि ये हमेशा अपनी हर पोस्ट में अपनी पत्नी का बहुत मजाक उडाते है.. पर आज जब उनकी पत्नी की फोटो देखी तो मैं पढने लगी कि क्या लिखा है … लिखा था कि कुछ् दिन (ICU )अस्पताल में रहने के बाद आज उनकी पत्नी वापिस आ गई है और आज पता चला की उनकी पत्नी की जिंदगी में कितनी बडी अहमियत है. उस के बिना वो कुछ भी नही हैं. वो दिन कैसे गुजरे सोच कर रुह कांप जाती है.जिसके सामने उन्होनें मजाक उडाया वो उन्ही सबके सामने माफी मांगतें है. ILOVE YOU .
ना जाने क्यू उस को पढ कर मेरी भी आखे नम हो गई. और मैने thums up click कर दिया
.. आज के लिए बस इतना ही जरुर सोचिएगा इस बारे में.
… पति–पत्नी का रिश्ता भी तभी प्रगाढ़ बन सकता है जब उसमें एक-दूसरे के प्रति प्यार दे सम्मान करें
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply