Pleasing और Attractive Personality कैसे बनाए- हम अक्सर स्मार्ट बनना चाहते हैं पर पता नही कैसे बने इसलिए कुछ गलत भी समझ जाते हैं आईए जानते हैं कि खूबसूरत, स्मार्ट कैसे बने कि सब हमारी तरफ आकर्षित हों
Pleasing और Attractive Personality कैसे बनाए-
कल एक प्रोग्राम में एक lady ने बातो बातों मे मुझसे पूछा कि जरा बताओ कि… pleasing personality कैसे बनाऊ वो बोल रही थी कि net पर सर्च बहुत किया … पर कुछ ढंग का नही मिला …
मुझे बात करते करते वो खा रही थी और प्लेट बुरी तरह से भरी हुई थी … मैने just ऐसे ही पूछ लिया कि आप क्या करती हैं तो वो बोली एक काम हो तो बतलाऊ सौ काम हैं, चार पांच किटी पार्टी हैं दो तीन club join है और फिर जब भी समय मिलता है Facebook , chat , वटसाप है … अब थोडा social भी तो होना पडता है … …
वैसे ब्यूटी पार्लर Beauty Parlour घर के पास ही है वहां तो हर दूसरे दिन चली जाती हूं … जानी मानी कम्पनी के महंगे ब्रांडिड कपडे ही पहनती हूं … और परफ्यूम का तो बहुत ही ज्यादा शौक है यू समझ लो कि बिना परफ्यूम के तो मैं घर से बाहर कदम भी नही निकालती …
तभी उनके पास कोई फोन आ गया और वो न आते ही भी दिखावे के चक्कर में हाथ हिला हिला कर टूटी फूटी अंग्रेजी बोलने लगी .. वो फोन कर रही थी और मैं सोच रही थी
Some useful Tips for Pleasing personality
Pleasing personality बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर महंगे कपडे या परफ्यूम लगाने की जरुरत नही … बल्कि कम बोलने काम का बोले और दूसरे की बात सुनना हमारे व्यक्तित्व को शानदार बनाता है दूसरे को बोलने का मौका दें… natural smile रखें ना कि दूसरो का मजाक उडाए खुद बल्कि खुद का ही मजाक बन जाता है इससे … ना ही और हाथ हिलाना बनावटीपन को कोई पसंद नही करता … इससे इम्प्रेशन impression अच्छा नही पडता.ओवर कोफिडेंट होना भी कई बार मजाक का कारण बनता है …
अपनी positive सोच , , अपनी नॉलिज knowledge हमेशा अपडेट रखने की ताकि जो भी हमसे बात करे बस हम से इम्प्रैस impress हो जाए.और खाने पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है और सबसे ज्यादा जरुरी बात कि खाने पीने का ध्यान रखे ज्यादा न खाएं हलके रहें तो healthy रहेंगे
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply