जिंदगी जिंदादिली का नाम है… zindagi zindadili ka naam hai – सुख दुख आते जाते रहते है – जिंदगी चलती रहनी चाहिए – सोशल नेट वर्किंग साईट पर एक लडकी से जान पहचान हुई. कल उसका बर्थ डे था तो मैं जब फोन करके उसे विश किया तो उसने ज्यादा खुशी नही दिखाई …
जिंदगी जिंदादिली का नाम है
मैंने पूछा कि पार्टी के लिए कहां जा रहे हो तो वो बोली कि वो अपना बर्थ डे कभी नही मनाती क्योकि 10 साल पहले उसके अंकल की death हो गई थी … तब से उसका कोई बर्थ डे कोई नही मनाता जब भी जन्मदिन आता है सब बस अंकल को ही याद करते हैं सब … उसकी उदासी देख कर मैंने भी ज्यादा बात नही की और फोन रख दिया पर मुझे याद आई एक कहानी जो मैंने net पर पढी थी.
कुछ दिन पहले एक एक आदमी की इकलौती बेटी बीमार पड़ गयी. बहुत कोशिश के बाद भी वो नहीं बच पाई. पिता गहरे शोक में डूब गया और खुद को दुनिया और दोस्तों से दूर कर लिया.
एक रात उसे सपना आया की वो स्वर्ग में था जहाँ नन्ही परियो का जुलुस जा रहा था. वो सब जलती candle को हाथ में लिए सफ़ेद पोशाक में थी. उनमे से एक लड़की की मोमबत्ती बुझी हुई थी. व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो वो उसकी बेटी थी.
उसने अपनी बेटी को दुलारा और पूछा की ‘बेटी तुम्हारी candle में रौशनी क्यों नहीं हैं?’लड़की बोली की ‘पापा ये लोग कई बार मेरी मोमबत्ती जलाते हैं लेकिन आपके आंसुओ से हर बार बुझ जाती हैं.” एकदम से उस आदमी की नीदं खुली और उसे सपने का मतलब समझ आ गया. तब से उसने दोस्तों से मिलना खुश रहना शुरू कर दिया ताकि उसके आंसुओ से उसकी बेटी की candle न बुझे.
कई बार हमारे आंसू और दुःख, हमारे न चाहते हुए भी अपनों को दुःख देते हैं. और वे भी दुखी हो जाते हैं.
जिंदगी जिंदादिली का नाम है
मूव ऑन आगे बढो … हिम्मत रखो
सुख दुख आते जाते रहते है – जिंदगी चलती रहनी चाहिए
जिंदगी का सच , जिंदगी का कड़वा सच , छोटी छोटी खुशियाँ
Please don’t forget to Subscribe to this Channel for Updates on latest Videos…
Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/
Leave a Reply