आप के 21 विधायक और महामहिम का फैसला और शगुन का कौआ
( आप तो ऐसे न थे) पिछ्ले दो दिन से दो खबरें दिमाग में घमासान मचा रही थी. पह्ली तो अरविंद केजरीवाल और 21 विधायक और दूसरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी गाड़ी पर कौवा बैठने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने का ऑर्डर … समझ नही आ रहा था कि किस पर लिखा जाए क्योकि दोनो खबरें ही अपने में क्लास हैं .. खैर लिखना किस पर है ये तो समझ नही आया अलबत्ता कार्टून जरुर बना दिया जिस पर अरविंद जी की झाडू पर कौआ बैठा है कि शायद ये भी कुछ नया कर लें …
President Says ‘No’ To Arvind Kejriwal Government’s Office Of Profit Bill |
क्या है राष्ट्रपति का फैसला
अब राष्ट्रपति के सामने इस संबंध में अर्जी देकर आप के इन 21 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. आरोप है कि संविधान का उल्लंघन कर इन्हें लाभ का पद दिया गया. राष्ट्रपति ने अयोग्य ठहराने की अर्जी निर्वाचन आयोग को भेज दी जिसने अर्ध न्यायिक इकाई के रूप में विधायकों से जवाब मांगा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 13 मार्च 2015 को अपनी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त करने का आदेश पारित किया था . आम आदमी पार्टी के मुताबिक संसदीय समिति में शामिल आप के 21 विधायक दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में गड़बड़ियों की पड़ताल कर मंत्री को रिपोर्ट कर रहे थे. लेकिन उनके सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
इस बीच, दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा सदस्य (अयोग्यता हटाने) कानून 1997 में एक संशोधन करने की पहल की थी. विधेयक के जरिए आप सरकार संसदीय सचिवों के लिए अयोग्यता प्रावधानों से पूर्व प्रभावी छूट चाहती थी. उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधेयक केंद्र को भेज दिया था. केंद्र ने अपनी टिप्पणियों के साथ इसे राष्ट्रपति को भेज दिया था. मुद्दे की समीक्षा करने के बाद राष्ट्रपति ने विधेयक को अपनी मंजूरी नहीं दी है.
केजरीवाल ने 13 मार्च 2015 को अपनी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त करने का आदेश पारित किया था.
President Says ‘No’ To Arvind Kejriwal Government’s Office Of Profit Bill |
President Says ‘No’ To Arvind Kejriwal Government’s Office Of Profit Bill |
मुख्यमंत्री की कार पर बैठा काला कौवा तो खरीद ली नई कार! | Zee News Hindi
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी गाड़ी पर कौवा बैठने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने का ऑर्डर दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की कार पर यह कौवा बैठा था जब उनकी गाड़ी उनके आधिकारिक बंगले की पार्किंग में खड़ी थी। हालांकि वहां तैनात कर्मचारियों ने उस कौवे को भगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह कौवा नहीं भागा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के करीबियों ने कार के बोनट पर कौआ बैठने की घटना को ‘अपशगुन’ के तौर पर इससे जोड़ दिया और सिद्धारमैया को गाड़ी बदलने की सलाह दे दी। जल्द ही मुख्यमंत्री ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल को खरीदने का ऑर्डर दे दिया। मुख्यमंत्री की कार पर बैठा काला कौवा तो खरीद ली नई कार! | Zee News Hindi
वैसे कुल मिला कर आपकी क्या प्रतिक्रिया है .. ?? जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply