गर्मी का मौसम – गर्मा गर्म गर्मी
आ गया गर्मी का मौसम और अपने साथ लाया गर्मा गर्म गर्मी …
हालाकि इस साल अच्छी बारिश का अनुमान है पर गर्मी भी अपना रंग दिखा रही है … सभी डर रहे हैं इस गर्मी से … मौत तक सूर्य के तेज ताप से कांप गई है …
आईएमडी के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा, ‘2015 अब तक का सबसे गर्म साल था। गर्मी के मौसम के लिए हमारा पूर्वानुमान सामान्य से अधिक तापमान रहने का है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप अब तक का गर्मियों का तापमान देखें तो ऐसा लगता है कि वर्ष 2016 की गर्मियां सबसे ज्यादा गर्म रहेंगी।’ इसका एक कारण ‘अल नीनो’ को बताया जा रहा है जो आगामी महीनों में उदासीन होने की संभावना है।
2016 : | Zee News Hindi
विभाग ने कहा कि अल नीनो के वर्षों बाद की गर्मी के मौसम में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है जिसमें औसत से भीषण लू स्थितियां शामिल हैं। विभाग ने पहले ही इस साल गर्मियों में तापमान ‘सामान्य से अधिक’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। दुनियाभर में भी यह वर्ष सबसे गर्म रहने की संभावना है।
नई दिल्ली : देश के कई स्थानों पर सामान्य से अधिक तापमान दर्ज होने के बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि वर्ष 2016 का गर्मी का मौसम सबसे ज्यादा गर्म हो सकता है। Via india.com
क्या होगा क्या नही ये तो आने वाला समय ही बताएगा पर हमे इतनी गर्मी देखते हुए पेड,पौधे लगाने का चिंतन जरुर करना चाहिए !!
Leave a Reply