ज्वलंत समस्या
बेशक smoking भी एक ज्वलंत समस्या है. 🙄
ऐसे एक नही बल्कि ढेरों ज्वलंत मुद्दे हैं जिन्हें हम स्वंय आंमत्रित करते हैं और जिंदगी भर दो चार होना पडता है.
एक बहुत छोटा सा बच्चा बार बार दूसरों की चप्पल मुहं मे डाल रहा था. मम्मी मना कर रही थी. गुस्सा भी किया और उसे एक आध चपत भी लगा दी पर वो मान ही नही रहा था. वैसे कही न कही हम भी ऐसे ही है जिस बात को मना किया जाए वो तो करनी ही करनी है चाहे वाहन चलाते मोबाईल पर बात करनी हो, ईयर फोन लगा सडक पर चलना हो या यह जानते हुए कि सिग्रेट नुकसान करती है फिर भी कश लगाना है. तो है ना ये भी ज्वलंत समस्या .. !!
मीठा नुकसान करता है फिर भी चोरी चोरी ही सही खाना है.करिए करिए चोरी क्या दिक्कत है.आप तो बहुत समझदार है और चोरी का मजा अलग ही होता है और रही बात वाहन चलाते हुए फोन करने की तो भई लोगों को क्या पता अपन लोग कितने busy हैं
तभी बच्चे की मम्मी ने टोकना बंद कर दिया और बच्चा चप्पल छोड कर खिलौने से खेलने लगा अब आप अपना बचपना कब छोडेगें छोडेगें या नही !!! बाहर निकलेगें भी या नही ….ज्वलंत प्रश्न !!
अपने ऐसे ही किसी बचपने के बारे आप कुछ कहना चाहेगें ??
Photo by StockMonkeys.com
Leave a Reply