प्लास्टिक बोतल में पानी
प्लास्टिक बोतल में पानी कितना खतरनाक हो सकता है कभी सोचा न था. कुछ देर पहले मेरी सहेली मणि का फोन आया कि उसकी तबियत ठीक नही पेट दर्द है बहुत तेज. मैं तुरंत उसके घर पंहुची. बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था. दवाई ले चुकी थी. मैने पूछा कि आज दिन भर क्या क्या खाया तो उसने बताया कि वो दोपहर तक बिल्कुल ठीक थी. शाम को शहर से बाहर जाना था जल्दबाजी में कार मे पानी की बोतल रखना भूल गई. रास्ते में प्यास लगी तो कार मे एक प्लास्टिक बोतल में पानी रखा मिल गया शायद दस बारह दिन पहले रखी होगी . वही पानी पी लिया. बस उसी के बाद से …
बस , अब मैं समझ गई थी. मैने कही पढा था कि कार में रखी प्लास्टिक की बोतल जब धूप या तापमान की वजह से गर्म होती है तो प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह डाइऑक्सिन का रिसाव शुरू हो जाता है। ये डाइऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है डाइऑक्सिन कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है. वैसे उसे तो मैने ज्यादा कुछ नही कहा पर सचेत जरुर कर दिया कि आगे से वो कभी कार मे रखे पुराने पानी को कभी न पीए… इस बार तो मात्र दर्द ही हुआ था पर इससे भी बुरा और खतरनाक कुछ भी हो सकता है…
दवाई के बाद उसे आराम हुआ और वो सो गई तो मैं भी घर लौट आई और नेट चला कर इसी विषय पर खोज की … और बहुत कुछ पढा और आप के साथ भी शेयर कर रही हूं
Drinking water from a plastic water bottle poses serious health risks
प्लास्टिक की बोतल में कई नुकसानदेह केमिकल होते हैं, जो गर्म होने पर रिसकर पानी में मिल जाते हैं। ये खतरनाक केमिकल सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। कैंसर, कब्ज और पेट संंबंधी कई बीमारियों के अलावा कई अन्य नुकसान हैं इन बोतलों के।
एक रिसर्च में यह सामने आया है कि प्लास्टिक के बोतल और कंटेनर के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है। हवाई के कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर एडवर्ड फुजीमोटो ने प्लास्टिक और कैंसर पर काफी शोध किया है। उनका कहना है कि प्लास्टिक के बर्तन में खाना गर्म करना और कार में रखे बोतल का पानी कैंसर की वजह हो सकते हैं। उनका कहना है कि कार में रखी प्लास्टिक की बोतल जब धूप या तापमान की वजह से गर्म होती है तो प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह डाइऑक्सिन का रिसाव शुरू हो जाता है। ये डाइऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है। डाइऑक्सिन कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है। इसकी वजह से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। Read more…
मैने तो अपना प्लास्टिक बोतल में पानी का अनुभव शेयर किया। क्या आप भी मुझे कोई अपना अनुभव बताना चाहेगें … हो सकता है कि आपके अनुभव से किसी को फायदा हो जाए …
Images via patrika.com