महिलाएं और उनकी अनसोशल नेटवर्किंग देख कर बहुत दुख होता है कि महिलाए अब गाली गलौच करने में, अपशब्द इस्तेमाल करने में और नियमों को तोडने में भी आगे आने लगी हैं …
महिलाएं और उनकी अनसोशल नेटवर्किंग
थोडी देर पहले मार्किट जाते हुए एक महिला जोकि स्कूटी पर तीन बच्चों को लेकर जा रही थी. वो गर्दन टेढी करके फोन पर भी बात करती जा रही थी. चौराहे पर जब वो रुकी तो मैने पता नही क्यो पर उसे टोक दिया कि आप प्लीज एक तरफ स्कूटी रोक कर बात कर लीजिए तीन छोटे बच्चे है .. इस पर वो मुझे अजीब से ढंग से बोली आपसे मतलब और ग्रीन लाईट होते ही बात करती मुंह बना कर स्कूटी चला ली.मुझे गुस्सा इस बात का आया कि मैने उसे कहा ही क्यो .. !! ठोकर खाती तो समझ आ जाती. खैर मैने दुखी मन से घर आकर नेट ऑन कर लिया पर ध्यान उसी महिला पर ही रहा कि किस तरह से गलत कर रही थी और समझाने पर गलत बोली भी..
अनसोशल होती महिलाएं
तभी टवीटर पर देखा कुछ महिलाए बहुत गलत सलत टवीट कर रही थी.. हे भगवान !! मै सोच रही थी कि ना जाने क्या होगा हम महिलाओ का…क्या होता जा रहा है … कुछ भी लिख रही हैं.. बात सिर्फ टवीटर ही नही बल्कि फेसबुक पर भी बहुत ऐसी महिलाएं हैं शर्म ही आ रही थी कि महिला भी ऐसी गंदी भद्दी भाषा लिख सकती हैं
मूड तो पहले से ही खराब था इसलिए मैने नेट ही बंद कर दिया तभी दरवाजे पर घंटी बजी.
वल्गर Tweet करने वालों में महिलाएं भी पीछे नहीं: सर्वे | Women too post Vulgar comments on Twitter, reveals study – Hindi Oneindia
न्यूयार्क। अक्सर सुना जाता है कि फलां महिला पर किसी पुरूष ने भद्दी और अश्लील टिप्पणी ट्विटर पर कर दी है लेकिन ऐसा नहीं है कि हमेशा वल्गर कमेंट पुरूष ही करते हैं महिलाएं भी इस मामले में बहुत ज्यादा आगे हैं। ये खुलासा हुआ है नये शोध में जो कि किया है ब्रिटिश थिंकटैंक ‘डेमोस’ ने.. read more at oneindia.com
बाहर गई तो देखा वही स्कूटी वाली महिला थी. उसने बताया कि घर लौटते हुए उसके बच्चो ने भी गुस्सा किया और वो मुझे जानती भी थी.. वो सॉरी बोलने आई है कि आगे से ऐसा नही करेगी…
और मैं खुश और इसी खुशी में नेट फिर से ऑन कर लिया
सभी लोग बुरे नही होते.. समझाने की पहल तो करनी ही चाहिए !! है ना
भारतीय महिलाए और समाज भी जरुर पढे
Photo by cell105
Photo by Looking Glass
Leave a Reply