परीक्षा के कठिन दिन Exams आते नही कि घर का माहौल एक दम कर्फ्यू नुमा हो जाता है बच्चों के चेहरे पर कम पर माता पिता के चेहरे पर परीक्षा का ज्यादा तनाव देखा जाता है…
परीक्षा के कठिन दिन – कैसे करें आमना सामना
एक जानकार की शादी में उनके घर जाना हुआ. बेहद शोर, शराबा हल्ला गुल्ला और तेज आवाज में गाने चल रहे थे और उनका बेटा आराम से पढ रहा था. मैने पूछा कि इतने शोर में … क्या आपको पढने में दिक्कत नही हो रही इस पर वो बोला कि बिल्कुल नही… ध्यान पढाई में है इसलिए शोर जरा भी सुनाई नही दे रहा.. !!
वैसे मुझे उसकी बात अच्छी लगी क्योकि आमतौर पर परीक्षा के दिनों में न सिर्फ बच्चे बल्कि मम्मी पापा भी बहुत टेंशन में आ जाते हैं और माहौल pin drop silence का होता है. डिश टीवी बंद करवा दिया जाता है.. रिश्तेदारों को बोल दिया जाता है अभी घर ना आएं क्योकि बच्चों की परीक्षा चल रही है…
कोई फोन आता है तो माता पिता घर से बाहर जाकर बात करते हैं ताकि बच्चों की पढाई में खलल न हो.. क्योंकि जरा से शोर से बच्चे तंग हो जाते हैं और चिल्ला पडते हैं कि वो शोर में पढ नही पा रहे…. वैसे एक बात है कि अगर हमें अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो हमें बहरा बनना पडेगा.. यानि दूसरों की बातें, उनकी नकारात्मक सोच पर ध्यान दिए बिना अपने लक्ष्य की ओर जुटे रहना होगा तभी हम उस सफलता को हासिल कर पाएगें जिसके हम हकदार हैं..
इसी सिलसिले में मुझे एक प्रसंग भी याद आया कि कुछ लोग पहाड पर चढने का प्रयत्न कर रहे थे और आवाजें आ रही थी .. नही .. रुको .. ठहर जाओ … तुम नही कर पाओगे… एक एक करके सभी वापिस लौट आए बस एक ही था जो पहाड की चोटी पर चढ गया. नीचे उतरने पर जब उससे पूछा कि क्या इतने लोग चिल्ला रहे थे मत जाओ मत जाओ तुमने सुना नही ?? इस पर उसने इशारा करके बताया कि वो बहरा है…
बात इतनी है कि कई बार हमें बहुत बातें अनसुनी और अनदेखी करनी पडती है …लोग तो वैसे भी कुछ न कुछ तो कहेंगें ही अगर आप करेंगें तो भी और न करेंगें तो भी … तो क्यों न कुछ किया जाए… !! तो आईए जो करें दिल से करें पूरे दिल से करें यकीन मानिए ये शोर, ये आवाजें जरा भी disturb नही करेंगी.. !!!
फिलहाल आप मेरी बात पढ कर टैंशन न ले और बच्चों को जैसा माहौल चाहिए वैसा ही बनाए रखें 😆
Parenting Tips in hindi – बच्चों की परीक्षा को तनाव न बनाएं – Monica Gupta
ओवर eating न करें सबसे जरुरे बच्चो को एंकरेज करें देखिए अब गुस्सा करने का भी क्या फायदा कि सारे साल पढे नही अब तो होना ही है … कोई फायदा नही … अब तो प्यार से बच्चों को समझाए… पूरा ख्याल रखें … Subscribe to my channel for more videos: https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel और अगर आपके पास भी कोई टिप्स हैं तो जरुर शेयर कीजिए … !!! Parenting Tips in hindi – बच्चों की परीक्षा को तनाव न बनाएं – Monica Gupta
विद्यार्थी जीवन में माता पिता का सहयोग – Monica Gupta
विद्यार्थी जीवन में माता पिता का सहयोग – माता पिता की भूमिका बच्चों का करियर बनाने में महत्वपूर्ण है .परीक्षा के कठिन दिन होते हैं माता पिता की भूमिका और read more at monicagupta.info
जिन बच्चों के पेपर शुरु होने वाले हैं उन्हें और उनके मम्मी पापा को… ALL THE VERY BEST …. !!
Leave a Reply