टविटर पर बढता अपशब्दों का प्रयोग लगातार बढता जा रहा है बीप बीप beep beep जैसे अपशब्द बोलने वालों की भरमार हो गई है और कोई भी मौका वो चूकना नही चाह्ते .. त्योहारों के चलते डिस्काउंट भी दे रहे हैं …
स्टेटस सिम्बल है अपशब्दों का प्रयोग
टविटर पर बढता अपशब्दों का प्रयोग वाकई चिंताजनक है
अपशब्द सुनना और बोलना दोनों ही ख़राब लगता है. गाली-गलौज शरीफ़ों की तहज़ीब का हिस्सा नहीं.
पर बेहद अफ़सोस की बात ये है कि आज बेहूदा ज़बान बोलना स्टेटस सिम्बल ही बन गया है.
आज सडक पर जाते समय मेरे आगे चार लडके जा रहे थे हर बात में गाली दे देकर बात कर रहे थे जोकि सुनना जरा भी अच्छा नही लग रहा था … वही अगर सोशल मीडिया पर कोई गाली देकर बात करता है तो न उसे लाईक किया जाता है बल्कि उसे शेयर भी किया जाता है … कोई करे तो क्या करे …
Leave a Reply