प्राईम टाईम के रवीश कुमार – Prime Time ke Ravish Kumar – NDTV और प्राईम टाईम के रवीश कुमार हमेशा बेहतरीन मुद्दा उठाते हैं हमेशा आज जितनी तेजी से खबरों का बाजार गर्म हुआ रवीश जी का प्राईम टाईम देखने की बेहद उत्सुकता थी कि आज NDTV प्राईमटाईम मे क्या खबर को प्रमुखता मिलेगी …
प्राईम टाईम के रवीश कुमार
प्राईम टाईम के रवीश कुमार ने आज बहुत सही मुद्दा उठाया जिस तरह से आज खबरों का बाजार गर्म था . मन में विचार चल रहा था कि आज उसमे क्या खबर को प्रमुखता मिलेगी,,, सर्जिकल स्ट्राईक की या कपिल मिश्रा की, काश्मीर की या अरविंद केजरीवाल की … पर इन खबरों से बेहद उपर जो मुद्दा आज उठाया उसने वाकई में सोचने पर मजबूर कर दिया …
डिप्रेशन बढ रहा है भारतीयों में
किस खबर को मिली प्रमुखता – प्राईम टाईम के रवीश कुमार ने आज मुद्दा बनाया मनोरोग का मुद्दा था कि डिप्रेशन के चलते लोगो का मनोरोगी होना … बताया गया कि
एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में 45 करोड़ मनोरोगी- हैं. इनका 17 फीसदी हिस्सा चीन में रहता है और 15 फीसदी भारत में. यानी 6 करोड़ 75 लाख मनोरोगी भारत में हैं. एक आंकड़ा यह भी है कि भारत में पांच करोड़ लोग मानसिक रोग के शिकार हैं. मुंबई में तो 100 में से तीन मनोरोगी हैं और उन तीन में से एक न्यूरोटिक है.
वाकई जिस तरह से सोशल मीडिया हमारी जिंदगी में हावी होता जा रहा है और हम लगातार मुंहफट और गुस्सैल, आधीर, आतुर, बैचेन होते जा रहे हैं इस पर विचार करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है… अन्यथा … ????? इस लिस्ट में कभी हम भी शामिल न हो जाए … !! रवीश जी शानदार मुद्दा उठाने के लिए एक सेल्यूट आपको भी
वैसे मेडिकल साइंस की एक प्रतिष्ठित पत्रिका है The Lancet and The Lancet Psychiatry. इसके एक लेख के मुताबिक अगले दस साल में चीन के मुकाबले भारत में मनोरोगियों की संख्या बढ़ने वाली है…
रवीश कुमार और प्राईम टाईम – Monica Gupta
Prime Time के रवीश कुमार … मैं अक्सर रात नौ बजे NDTV का प्राईम टाईम देखती हूं दूसरे चैनलों की चिलम चिल्ली से अलग अक्सर रवीश जी का प्राईम टाईम कार्यक्रम एक सुकून सा देता है… उनका लगातार बोलने का तरीका अन्य एंकर्स से अलग कैटागिरी में खडा करता है. कल रात भी कुछ ऐसा … read more at monicagupta.info
Leave a Reply