आरओ पानी – एक सच्चाई – सुन रहा है ना तू क्यो R.O. रहा हूं मैं. आरओ का पानी पीना बन सकता है मौत का कारण.. विश्व स्वास्थ्य संगठन मतलब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) WHO की रिपोर्ट के अनुसार पेकिंग वाला बोतलबंद पानी लगातार लंबे समय तक पीने से आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
आरओ पानी – एक सच्चाई
घर पर एक जानकार आई हुई थी. उन्होनें अपना नया घर बनवाया है. बातों बातों में उन्होनें पूछा कि आपने कौन सा R.O. लगवाया है.मैने मना किया क्योकि मेरा आर ओ के प्रति मन नही बन रहा था. कारण था कि पीने के पानी की लाईन की बजाय उसे टंकी के पानी से उसे जोडना. मैं सोच ही रही थी कि वो बोली कि नेट पर सर्च करके बता दो कि कौन सा लें.
मैने नेट पर जब सर्च किया तो हैरान ही रह गई क्योकि सभी ने इसे हानिकारक लिखा हुआ था और कुछ ने तो पढे लिखे बेवकूफ की संज्ञा देकर इसे इस्तेमाल करने से साफ मना किया हुआ था. यह भी लिखा था कि शोध से पता चला कि जब आर ओ पानी फिल्टर करता है तो वह इस पानी में से अच्छे व बुरे मिनरल्स हो पूरी तरह निकाल देता है क्योंकि उस मशीन को अच्छे या बुरे मिनरल्स की पहचान नहीं होती है और इस तरह का पानी पीने से आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है.
यह खबर लगभग सभी जाने माने समाचार पत्रों में थी और हैरानी इस बात की भी ज्यादा हुई कि WHO की तरफ से भी खबर थी.. इतना ही नही यह भी लिखा था कि एशिया और यूरोप के कई देश आरओ पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा चुके हैं.
हे भगवान !! आर ओ जिसे हम स्टेटस सिम्बल समझते हैं वो तो इतना खतरनाक निकलेगा सोचा न था…
आरओ का पानी पीना बन सकता है मौत का कारण
विश्व स्वास्थ्य संगठन मतलब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) WHO की रिपोर्ट के अनुसार पेकिंग वाला बोतलबंद पानी लगातार लंबे समय तक पीने से आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और इसके लगातार सेवन से आपको हृदय संबंधी विकार, थकान महसूस होना, मानसिक कमजोरी और मांसपेशियों में ऐठन या सिरदर्द जैसे कई रोग हो सकते हैं read more at www.healthtipsinhindi.in
RO वाटर सिस्टम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक?
कोलकाता : साफ, स्वास्थ्यवर्धक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रिवर्स-ओस्मोसिस (आरओ) जल शोधक प्रणाली को एक अच्छा अविष्कार माना जाता है। लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि आरओ प्रौद्योगिकी का अनियंत्रित प्रयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।भारत में सबसे लोकप्रिय जलशोधकों में से एक आरओ प्रक्रिया खासतौर से दूषित पानी वाले इलाकों में आर्सेनिक और फ्लोराइड जैसे विषाक्त पदार्थो का शोधन करने में कुशल हैं। इसके साथ ही घरेलू और औद्योगिक स्तर पर लगे आरओ सिस्टम इन विषाक्त पदार्थो को वापस भूजल जलवाही स्तर पर पहुंचा देते हैं। read more at m.aajtak24.in
वैसे आरओ पानी के बारे में आपकी क्या सोच है जरुर बताईएगा …
Leave a Reply