एक अच्छे नेता के गुण – Effective Leadership Skills – क्या हो नेता बनने के टिप्स क्या हों जिससे एक नेता सभी का दिल जीत सके… आईए जाने नेता बनने के क्या क्या गुण होते हैं
एक अच्छे नेता के गुण – नेता बनने के टिप्स
एक अच्छे नेता के गुण – नेता बनने के टिप्स – जानने के लिए आपको देखनी या सुननी पडेगी ये ऑडियो या वीडियो … सुनिए ऑडियो 1मिनट और 42 सैंक़िंंड की.
मुझे पता है कि आप बहुत व्यस्त हैं और सांस तक लेने की फुर्सत भी नही है इसलिए मैं नही कह रही कि आप पढिए पर आप सुन तो सकते ही हैं… ऑडियो पर क्लिक करके अपने काम भी करते रहिए और सुनते भी रहिए…
व्यंग्य- सकारात्मक सोच और नेता
समाज में इतनी negativity भरी हुई है कि हम खोज में रहतें हैं कि कोई ऐसा मिले जिससे हमे थोडी सी positive फीलिंग आए और … जी क्या ??? आप भी किसी ऐसे ही व्यक्ति को खोज रहे हैं जिसकी सोच पॉजीटिव हो और भरपूर confidence हो … जिससे आप ना सिर्फ मुस्कुराना बल्कि जिंदादिली भी सीख सकें तो यकीन मानिए आपकी खोज पूरी हुई …
क्योकि मैं जानती हूं ऐसे व्यक्ति को और आप कहे तो पता भी बता सकती हूं … !!!
भयंकर आत्मविश्वास और बला का उत्साह है उनमें !!!सोच तो ऐसी की बस जनकल्याण से हट कर कुछ सोचना ही नही.!! मेरे बताने पर आप भी मान जाएगें कि मैं 100% सच कह रही हूं !!
तो वो है one and only वो कोई और नही वो हैं हमारे … आपके … हम सभी के प्यारे, दुलारे नेता … नेता … नेता … !!! आत्मविश्वास से लबालब … चाहे चुनाव का समय हो या नतीजे का इंतजार … भरपूर सकारात्मकता दिखाई देती है इनमें … अगर खुदा ना खास्ता चुनाव हार गए तो भी गजब का मनोबल लिए आत्मविश्वासी बने रहते हैं और अगले पाचं साल तक विपक्ष में शानदार भूमिका निभाते हैं …
पूरे 5 साल साल तक चेहरे पर स्माईल बरकरार रहती है और ना उम्मीदी शब्द तो इनकी डिकशनरी में ही नही… !!!विकास का राग अलापते बस आगे ही बढते जाते हैं आगे ही बढते जाते हैं इनकी बहुत अच्छी बात ये भी है कि हर किसी को रिश्तेदार भाई बहन ही समझ कर ही समझते हैं.. बिना पढे लिखे होकर पर देश चलाने का सामर्थय रखते हैं और 50 की उम्र के भी हो जाएगे पर भी फिर युवा ही कहलाए जाते हैं ..
क्या !! आप मेरी बात से सहमत नही है .. कोई बात नही आप ही बता दीजिए… मुझे इंतजार है रहेगा…
कैसा लगा आपको ये ऑडियो ?? जरुर बताईगा …
लघु कथा – महिला दिवस- ऑडियो -मोनिका गुप्ता भी जरुर सुनिए
Leave a Reply