खबरों की खबर – मीडिया का प्रभाव
आज तो मेरी मणि से ही बहस हो गई.. मेरा कहना था कि कन्हैया को मीडिया कुछ ज्यादा ही भाव दे रहा है… ठीक है वो जेल से बाहर आया .. उसकी कवरेज करो …भाषण भी दिखाओं पर पूरा पूरा दिन उसी की खबर !! सभी चैनल वाले उसी के पीछे जुटे हुए है … बहस पर बहस बहस पर बहस … इतनी कवरेज किसलिए !!
वही मणि का मानना था कि दिखाना चाहिए कोई आवाज उठा रहा है तो दिखाना चाहिए ..वही मैं नेताओं की अट्शंट बयान बाजी दिखाने के पक्ष में नही हूं. जिस तरह से मीडिया एक नेता के दिए गए बेफालतू के बयान को दिखाता है फिर टवीटर दिखाता है फिर बहस करवाता है अरे … जिसने ठीक ही नही बोला उसे क्या भाव देना … !!
पर यहां भी मणि का कहना था कि अगर दिखाएगें नही तो हमें पता कैसे लगेगा कि हमारे देश मे क्या हो रहा है… !!
कुछ समझ नही आ रहा कि देश किस दिशा में जा रहा है पर इतना जरुर पता है कि मीडिया देश का भला करने नही बैठा … उसे मजा आता है लडवाने भिडवाने में और अपनी टीआरपी बढते देखने में.. !! काश अदालत मीडिया को भी फटकार लगाए … !!
इस पर हमारी राय एक थी ..
Thank God!! वैसे आप क्या सोचते हैं ??
Photo by stevebustin
Leave a Reply