ब्लॉगिग की दुनिया और मिसेज सेठी – ट्विटर गूगल प्लस, फेसबुक के बीच Blogging अपना अलग ही स्थान बनाती जा रही है और बहुत महिलाए ब्लॉगिंग में आगे आ रही है..!! blog kya hai ..
ब्लॉगिग की दुनिया और मिसेज सेठी
ब्लॉग बनवाने के सिलसिले में एक अपरिचित महिला ने सम्पर्क किया. महिला ने बताया उनका एक बेटा है. अभी वो कालिज में है और सारा समय पढाई और दोस्तों मे ही व्यस्त रहता है और पति भी ज्यादातर टूर में रहते हैं इसलिए अब उसके पास बहुत समय है …
वो ब्लॉग बनाना चाह रही थी.. आज वो कुछ करना चाह रही है.. जब मैने पूछा कि क्या डोमेन यानि नाम रखना चाहेगी तो वो बोली कि मिसेज सेठी… मैने कहा कि ऐसे नही होता आपके नाम से बनवाईए. वो बोली कि शादी को इतने साल हो गए . अपनी तो पहचान रही नही…. अब तो सारा काम मिसेज सेठी कह कर ही होता है…!!
वाकई बहुत सोचने की बात है … आज के समय में भी जहां हम महिलाए स्वंय को आत्मनिर्भर मानने लगी हैं … वही ऐसी भी महिलाएं हैं…. मेरे पूछ्ने पर कि आप क्या क्या लिखना चाहेगी उनका एक ही जवाब था महिलाओं की स्वतत्रता पर… बेटी के जन्म पर, उन माता पिता पर जो गरीब है और उनके पास तीन चार बेटिंया ही हैं … !! मैं समझ गई कि कुल मिलाकर वो अपनी बातें, अपने उदाहरण लिखना चाह्ती है पर अच्छी बात ये थी कि बेहद उदास और परेशान होती हुई भी उनकी बातों में सकारात्मकता थी.
मिसेज सेठी ने बताया कि बचपन में उसके पास बहुत सारी गुडिया थी जो उसके घर की अलमारी में आज भी सहेज कर रखी हुई हैं. बचपन में उसे डाक टिकट इकठ्ठा करने का भी बहुत शौक था वो भी ब्लॉग के माध्यम से दिखाएगी… उसकी आवाज में एक खनक सी सुनाई दे रही थी… !! उसका किचन सेट, घर घर … बहुत कुछ है बताने और दिखाने को… पता नही पर उनकी बातों से मुझे महसूस हुआ कि बहुत कुछ दबा हुआ है इनकी दिल की गहराईयों में जहां वो खुल कर किसी से शेयर नही कर पा रही थी या किसी के ( पति और बेटे के पास) पास समय ही नही है उनकी बात सुनने का.. !!!
ब्लॉग़, निसन्देह अपनी बात को रखने का सशक्त माध्यम है आज हर कोई नेट से जुडा है और अगर इस के माध्यम से हम अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं. Influence Gain करके अपनी पहचान , अपना नाम बना सकते हैं अपने भीतर छिपी और दबी अभिव्यक्ति को ब्लॉग के माध्यम से आजादी दे सकते हैं…..तो ब्लॉग अच्छा है… !!!
ब्लॉग के बारे में ,गूगल सर्च पर आप देखेंगें तो पाएगें कि कोई ब्लॉग बनाने के दस फायदे लिखता है कोई बीस फायदे लिखता है पर मैं ब्लॉग लिखने के सौ फायदे बता सकती हूं.
मेरा क्षेत्र बहुत विशाल रहा है. एक लेखिका, एक पत्रकार, एक समाज सेवी, एक मोटिवेटर, स्वच्छता के लिए महिलाओं को जागरुक करना हो या रक्तदान के लिए, महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द को बहुत देखा और सुना है.आज भी महिलाए बहुत दबी और चुप है और घर की चार दीवारी उनकी नियति हैं ऐसे मे बाहर की दुनिया से जुडने का शानदार माध्यम है ब्लॉग बना कर अपनी भावनाओं को प्रकट करना एक खूबसूरत माध्यम है… और अगर हमारी विचारधारा सकारात्मक रहेगी तो हम अपने लेखन में अमिट छाप छोड सकती है… !!
बात खत्म होते होते मिसेज सेठी ने बताया कि उनका नाम बबीता सेठी है और वो अपने नाम से ब्लॉग बनवाना चाहेगी …
तो आपने ब्लॉग लेखन के बारे में क्या सोचा .. !!! ब्लॉग बनवाने के सिलसिले में आप यहां सम्पर्क कर सकती है 😀
ब्लॉगिग की दुनिया और मिसेज सेठी के बारे में आप क्या कहना चाह्ते हैं … जरुर बताईए !!
Leave a Reply