डाइट प्लान
ऐसा भी होता है .हम हमेशा अपनी Diet यानि खान पान को लेकर बेहद सजग रहते हैं कभी dietitian के पास जाकर तो कभी Gymnasium जा कर कोशिश करते हैं कि वजन कम हो सभी अपने अपने तरीके हैं वजन कम करने के .
आज एक सहेली घर आई. मेरे बार बार पूछ्ने पर कि क्या लेंगी वो मना करती रही. मैनें पूछा कि आप कुछ नही ले रहीं क्या डाईटिंग कर रही हैं या आपका व्रत है ?? इस पर वो हंसती हुई बोली अरेरेरे नही !! ये दोनों ही नहीं ..
असल में, आज रात को किसी शादी पर जाना है और जिस दिन उन्हें किसी शादी, ब्याह में जाना होता है वो दिन भर कुछ नही खाते ताकि शादी मे हर प्रकार के व्यंज़नों, स्वीट डिशों, , टिक्की पापडियों का भरपूर आनंद ले कर खा सकें !!
आखिर शगुन भी तो देते हैं. उसकी कीमत भी तो … अरेरे !!! मैं सोचने लगी कि ऐसा भी होता है !!
Photo by Fobonic365
Amrita says
Mam Aap bahut achha likhti h….. Mai first time aapke blog pr visit ki hu…… Mujhe aapse himmat mili h…… Mai v thoda bahut likhti hu …..blogging ke bare mai v
suna h….. Lekin kavi himmat nhi kiya ki blog Karu… But I’ll try 😊….thanks