अपना कौन- एक अनोखा अनुभव
कौन अपना कौन पराया इसका तो कई बार Idea ही नही होता …
कुछ दिनों से मन में एक उथल पुथल सी चल रही थी और मैं एक topic पर बहुत कुछ लिखना चाह रही थी.असल में हुआ ये Idea company वालों की negligence या लापरवाही के चलते मेरे बार बार बताने पर भी जब कोई हल नही निकला तो हार कर दस साल से चला आ रहा phone नम्बर छोडना पडा और दूसरी कम्पनी का नया नम्बर लेना पडा.
दिक्कत तब शुरु हुई जब बेहद करीबी और खास लोग जो एक bell पर फोन pick लेते उन्होनें फोन नही उठाया या किसी ने अगर उठा भी लिया तो वो पहचाने ही नही ( जिन पर मुझे पूरा विश्वास था) पूछ्ते आप कौन ?? कुछ के लिए मैं एक सस्पैंस ही बन गई कि आवाज तो सुनी सुनी सी लग रही है पर पर पर याद नही आ रहा …कुछ एक से मैनें भी पंगा लिया कि बूझों तो जाने…या पहचान कौन … हालाकिं मेरे बताने पर या याद आने पर या दिमाग पर जोर देने पर ohh … sorry sorry भी करते नजर आए …
खैर इस बात का मुझे गुस्सा आईडिया पर तो था ही कि अगर वो गडबड न करते तो आज मेरा फोन नम्बर मेरा ही होता और सब यथावत चलता रहता पर अब गुस्सा इस बात का भी था कि पता चल गया कि कौन कौन मुझे पहचानता है यानि कि कोई नही ह हा हा ( ये हंसी दुख भरी है) खैर इसी विषय पर उथल पुथल मची ही हुई थी कि मैं इस बारे में जरुर लिखूगी और टाईटल भी सोच लिया था कि अचानक मुझे एक जानकार भावना को फोन करना पडा शायद मैं पांच छ साल बाद फोन कर रही थी उन्हें.. कोई जानकारी लेनी थी पर मैं मानसिक रुप से तैयार थी कि मुझे बताना ही पडेगा कि मैं कौन बोल रही हूं.. मैने फोन मिलाया और क्योकि मैं खुद ही इतने साल बाद फोन कर रही थी सोचा कि उनका नम्बर कही बदल न गया हो तो पहले पूछ लूं कि आप भावना बोल रही हैं,, जैसे ही मैने फोन मिलाया और पूछा ” हैलो भावना … तो वो बोली हां मैं ही हूं आप कैसी है मोनिका जी … !!! अरे !! मेरे हाथ से मोबाईल गिरते गिरते बचा.
मैने हैरानी से पूछा कि पहचान लिया ??? वो बोली और क्या …अरे !! पहचानूगी क्यों नही … !!मेरे दिल में एक खुशी की लहर दौड गई.. खैर भावना से बात करके मैने फोन तो रख दिया पर इस बारे में लिखने का आईडिया ड्राप कर दिया क्योकि जो पहचानते है वो पहचानते हैं जो नही पहचानते वो नही पहचानते. ..!!!
वैसे आपको भी अपनो की पहचान करनी है तो कभी दूसरे नम्बर से फोन करके देखिएगा जरुर… ह हा हा !!! True caller से बचते बचाते 🙂
वाकई आईडिया ने बदल दी दुनिया 😀
Leave a Reply