स्वच्छता का महत्व – स्वच्छ भारत अभियान में हमारा योगदान- क्या हो सकता है? मन में यही प्रश्न आता है और उत्तर भी तैयार खडा होता है कि नही … सभी गंदगी फैलाते हैं भला हमारा योगदान कैसे हो सकता है…!!! एक अकेला कुछ नही कर सकता …
स्वच्छता का महत्व – स्वच्छ भारत अभियान में हमारा योगदान
मेरी एक सहेली हिल स्टेशन पहाड पर रहती है. कल ही उससे बात हो रही थी कि कैसा मौसम है. कैसा रश है … क्योकि अक्सर वीक एंड पर बहुत रश हो जाता है … तो मैने कहा कि अच्छा है ना … इस पर वो बोली पहले अच्छा लगता था अब नही … अरे !!! ऐसा क्यो??
मेरे पूछने पर उसने बताया कि लोग धूमने आते हैं बहुत अच्छा लगता है पर गंदगी भी बहुत फैला जाते हैं खासकर सडक पर घूमते घूमते…
कुछ खाएगें तो पीएगें तो…भुट्टा खाएगें तो सडक पर नमकीन खाएगे चिप्स खाएगें तो सडक पर पानी की बोतल और कोल्ड ड्रींक सब सडक पर … पूरी सडक मानो डस्ट बीन . कूडादान समझते हैं… वो ये सोचते ही नही हैं कि यहां भी लोग रहते हैं ना जाने कब समझ आएगी अब तो सच पूछो तो छुट्टियों के नाम से टेंशन ही हो जाती है. अब सर्दी की छुट्टियां भी आ रही हैं
वाकई … शायद हम ये सब नही सोचते … पिकनिक मनाने जाते है और गंदा करके आ जाते हैं बात चाहे सी बीच की हो हिल स्टेशन की हो या अपने घर की
जरुरत है अपनी मानसिकता स्वच्छ बनाने की … अपने घर के आसपास भी देख लीजिए घर साफ करके कूडा घर के बाहर … दुकान दार भी सुबह सवेरे सफाई करते हैं और कूडा का वही किनारे पर ढेर लगा देंगें …शाम तक वही कूडा वापिस दुकान के सामने पहुंच जाता है…
जबकि हम स्वच्छता में अमूल्य योगदान दे सकते हैं बस इतना ही करना है सडक पर अपनी तरफ से कोई कागज या कोई चीज नही फेंकनी … दूसरों को भूल जाए कि कोई ये करता है या नही बस अपना सोचे सिर्फ अपना कि मैने नही कूडा डालना बस … सोसाईटी के लिए यही समाज सेवा होगी आपकी … !! वैसे आपके क्या विचार हैं इस बारे में जरुर बताईएगा …
सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छता के प्रति कैसे बदलें लोगो की मानसिकता बेशक, गली गली में सफाई अभियान पर नारे लगाए जा रहें हैं स्वच्छता की गूंज है. मन की बात में हो , देश के मंत्री ह read more at monicagupta.info
Leave a Reply