नये नोट २०१६ – बैंको की लम्बी लाईन कब कम होगी – हर रोज हर समय एक नई कहानी आ रही है. लाईन में लगे लोग हैरान परेशान और बहुत दुखी है. बैंकों में कैश ही नही है. बेशक मोदी जी के फैसले का समर्थन किया था पर नोटबंदी पर नए नोट का आकाल को लेकर दुखी है लोग
…
नये नोट २०१६ – बैंको की लम्बी लाईन कब कम होगी
बैंक में बुजुर्ग मिले वो लाईन में खडे बोल रहे थे आज मैं अपना एकाऊंट बंद करवा दूगा …क्या फायदा जब अपने पैसे लेने के लिए बैंकों में लम्बी कतार में लगना पडे और पैसा मिले भी ना … जरुरत तो आज है और … ??? वैसे क्या होगा क्योकि कैश ही नही है बैंकों में और बैंक वाले खुद भी असहाय महसूस कर रहे है जब लोग मायूस , उदास होकर लौट रहे हैं … !!!
पता नही कब छ्टेग़ी ये लाईन … कब मिलेगा हमें हमारा ही पैसा ???
नये नोट २०१६ – बैंको की लम्बी लाईन कब कम होगी क्या कोई बताएगा ???
Leave a Reply